सरहुल पर्व के मद्देनजर आज दिनांक 18 मार्च 2023 को उपायुक्त, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची श्री किशोर कौशल ने शहर के विभिन्न सरना स्थलों का निरीक्षण का निरीक्षण किया. इस दौरान आरक्षी अधीक्षक नगर श्री एस जैन, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था), रांची श्री आर एन आलोक, उप समहर्त्ता जिला नजारत, रांची एवं अन्य संबंधित पुलिस/प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे
उपायुक्त, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची श्री किशोर कौशल द्वारा सिरम टोली, सरना टोली एवं हातमा स्थित सरना स्थलों का निरीक्षण किया गया. जहां आला अधिकारियों द्वारा सरना समितियों से बेहतर व्यवस्था हेतु बातचीत भी की गयी.
उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि समिति द्वारा सरना स्थलों पर लाइट, सड़क समतलीकरण, जलापूर्ति, मोबाइल टॉयलेट आदि की बेहतर व्यवस्था करने के लिए समतियों को राय दी गयी है. उन्होंने कहा कि इस आलोक में संबंधित पदाधिकारियों को सरना स्थलों पर मुकम्मल सुविधा प्रदान करने के लिए खाका तैयार कर दे दिया गया है. उपायुक्त ने ये भी कहा है कि अधिकारियों एवं सरना समितियों के साथ समन्वय स्थापित कर सरना स्थल पर आवश्यक व्यवस्था के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं.
उपायुक्त श्री राहुल कमार सिन्हा ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास रहेगा कि सरहुल पर्व के दौरान सरना स्थल पर आने वाले लोग पूजा करने के बाद सुगम तरीके से अपने-अपने घरों के लिए रवाना हो सके, ऐसी व्यवस्था की जाएगी. श्रद्धालुओं को आने जाने में किसी तरह की परेशानी ना हो उसका ख्याल रखा जाएगा. नगर निगम द्वारा लोगों के लिए वाहन की व्यवस्था की जा रही है. जिला प्रशासन का प्रयास रहेगा कि आपसी समन्वय के साथ सरहुल पूजा के लिए सभी तैयारियां ससमय पूरी कर ली जाए.
बैठक के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची श्री किशोर कौशल ने कहा कि सरहुल पर्व के मद्देनजर जितने भी सरना समितियां हैं, उनके साथ बैठक की गई है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों को लगाया जायेगा, आवश्यकतानुसार सीसीटीवी कैमरा लगाए जा रहे हैं, साथ ही ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल किया जाएगा ताकि असामाजिक तत्व किसी प्रकार का कोई फायदा नहीं उठा पाएं. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक किसी तरह से बाधित ना हो रूट को ध्यान में रखते हुए डायवर्ट किया जाएगा और इस संदर्भ में पूर्व में ही मीडिया में सूचना दी जाएगी.
वरीय पुलिस अधीक्षक श्री कौशल किशोर ने कहा कि ध्वनि प्रदूषण न हो इसे लेकर लगातार आग्रह किया गया है. सभी डीजे संचालकों के साथ बैठक की गई है एवं प्रशासन द्वारा उनसे अंडरटेकिंग भी ली गई है कि लाउडस्पीकर एक्ट का अनुपालन अवश्य किया जाए. कोई भी कानून का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.