पिपरवार
पिपरवार कोयलांचल व आसपास के ग्रामीण इलाकों में गुरुवार को प्रकृति पर्व सरहुल धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर कल्याणपुर, कारो, हफुआ, किचटो व राय में पहानों ने परंपरागत ढंग से सरहुल पूजा की. कल्याणपुर का सरहुल महोत्सव मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. सरहुल स्थल पर पहानों ने विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया. इसके बाद शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें काफी संख्या में आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए. ढोल-मांदर की थाप पर नृत्य करते हुए कल्याणपुर हाट पहुंचे. यहां पहुंच कर शोभायात्रा समारोह में तब्दील हो गयी. सिमरिया विधायक किशुन दास ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि सरहुल पर्व झारखंड का प्रमुख त्योहार है. उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग के वर्तमान प्रदृश्य में विश्व को आदिवासियों से सीख लेने की नसीहत दी. कहा कि पर्यावरण के साथ मानव जीवन का अस्तित्व जुड़ा है. उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति से एक-एक पेड़ लगा कर उसे बड़ा करने का आग्रह किया. इससे पहले पूर्व महाप्रबंधक वीपी सिंह, जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर तिवारी, जिप सदस्य देवंती देवी, प्रमुख रीना कुमारी, इकबाल हुसैन, धनंजय कुमार सिंह आदि ने भी पर्यावरण सरंक्षण पर बल दिया. समारोह की अध्यक्षता फूलचंद भगत व संचालन निर्मल उरांव ने किया. मौके पर सीताराम साव, विजय लाल, बीएन महतो, जुल्फान, शिव शंकर साहू, मानेश्वर भगत, बालेश्वर उरांव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.