ranchi news : पर्यावरण संरक्षण को प्रेरित करते हैं सरहुल व बाहा पर्व : राधाकृष्ण किशोर
झारखंड विधानसभा परिसर में सोमवार को सभा सचिवालय के पदाधिकारी और कर्मचारियों की ओर से सरहुल व बाहा मिलन समारोह का आयोजन किया गया.
रांची़ झारखंड विधानसभा परिसर में सोमवार को सभा सचिवालय के पदाधिकारी और कर्मचारियों की ओर से सरहुल व बाहा मिलन समारोह का आयोजन किया गया. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि आज पूरी दुनिया पर्यावरण के संरक्षण के लिए बड़ी-बड़ी योजनाएं बना रही है. सरहुल और बाहा पर्व हमें पर्यावरण संरक्षण की ओर प्रेरित करता है.
प्रकृति की पूजा करता है जनजातीय समाज
विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि जनजातीय समाज प्रकृति की पूजा करता है. हमारे इष्ट देव भी प्रकृति के रूप में पूजे जाते हैं. सरहुल और बाहा पर्व जनजातीय समाज का एक बड़ा उत्सव है. इस अवसर पर विभिन्न विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों ने जनजातीय समाज की विभिन्न शैलियों पर नृत्य-संगीत पेश किये. समारोह में विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो अपरिहार्य कारणों से शामिल नहीं हो पाये. उन्होंने आयोजन समिति सहित सभी पदाधिकारी कर्मियों को शुभकामनाएं दी हैं. कार्यक्रम का संचालन प्रशाखा पदाधिकारी अनूप कच्छप ने किया. मौके पर प्रभारी सचिव माणिक लाल हेंब्रम आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
