Sarhul Holiday: सरहुल की छुट्टी 24 मार्च को, कार्मिक विभाग ने जारी किया आदेश

Sarhul Holiday: 24 मार्च को राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा. बता दें कि इससे पहले राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित सरकारी छुट्टियों की सूची में सरहुल का अवकाश 23 अप्रैल को घोषित था.

By Nutan kumari | March 15, 2023 2:55 PM
an image

Sarhul Holiday: सरहुल की छुट्टी अब 24 मार्च शुक्रवार को होगी. इसका आदेश कार्मिक विभाग के अवर सचिव ब्रज माधव ने 15 मार्च को जारी कर दिया है. यानी की अब 24 मार्च को राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा. बता दें कि इससे पहले राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित सरकारी छुट्टियों की सूची में सरहुल का अवकाश 23 अप्रैल को घोषित था. लेकिन रामदयाल मुंडा जनजाति केंद्र से सरकार को यह जानकारी मिली कि पूरे राज्य में 24 मार्च दिन शुक्रवार को ही सरहुल मनाया जा रहा है. कार्मिक विभाग में अवकाश संबंधित आदेश में संशोधन किया है.

जारी आदेश में कहा गया है कि कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजमाषा विभाग की अधिसूचना की ओर से वर्ष 2023 में सरहुल के अवसर पर 23 अप्रैल, 2023 को घोषित अवकाश स्थान पर दिनांक 24 मार्च शुक्रवार को एनआई एक्ट के तहत अवकाश घोषित किया जाता है. वहीं, कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग की अधिसूचना के शेष अंश यथावत रहेंगे.

Sarhul holiday: सरहुल की छुट्टी 24 मार्च को, कार्मिक विभाग ने जारी किया आदेश 2

इधर, आदिवासी संगठन के लोगों ने सरहुल पर तीन दिनों की सरकारी छुट्टी की मांग कर रहे हैं. इसे लेकर आदिवासी संगठनों ने राष्ट्रपति, पीएम और सीएम से मिलकर ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है.

इस बार सरहुल 24 मार्च 2023 को बड़े ही धुमधाम से मनाया जायेगा. इसे लेकर खास तैयारी की जा रही है. बता दें कि सरहुल जुलूस से पहले 23 मार्च को उपवास एवं मछली केकड़ा पकड़ने वाली विधि होगी और शाम 4:00 बजे जल रखाई पूजा किया जायेगा. इस जल रखाई पूजा में पहान के द्वारा घड़े में पानी रखकर मौसम की भविष्यवाणी की जाती है. वहीं, 24 मार्च 2023 को सरना पूजा किया जाएगा और उसके बाद करीब 1 बजे से शोभायात्रा निकाली जाएगी. शोभायात्रा में लाखों की संख्या में उपासक आने की उम्मीद जतायी जा रही है.

Also Read: Sarhul Festival: कार्मिक विभाग का कारनामा, सरहुल 24 मार्च को, पर छुट्टी 23 अप्रैल को, अब तक नहीं किया सुधार
Exit mobile version