13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरहुल की शोभायात्रा आज, पाहन करेंगे बारिश की भविष्यवाणी, रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

सरहुल के पहले दिन कई अनुष्ठानों को विधिपूर्व संपन्न किया गया. विभिन्न मौजा के पाहन और पूजा में बैठनेवाले श्रद्धालु उपवास पर रहे.

रांची : सरहुल की शोभायात्रा आज यानी गुरुवार को निकाली जायेगी. इसके लिए शहर की विभिन्न सरना समितियों ने तैयारी कर ली है. गुरुवार सुबह सभी मौजा में पाहन पूजा करेंगे और मुर्गे-मुर्गियों की बलि देंगे. इसके बाद चावल और मुर्गे की टिहरी (प्रसाद) का वितरण होगा. पाहन बारिश की भविष्यवाणी भी करेंगे. फिर दोपहर के बाद शोभायात्रा निकाली जायेगी. शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होती हुई केंद्रीय सरना स्थल सिरमटोली जायेगी. इसलिए ट्रैफिक व्यवस्था में कुछ बदलाव किया गया है.

पहले दिन पाहनों ने उपवास रखा, केकड़ा पकड़ा

सरहुल के पहले दिन (बुधवार को ) कई अनुष्ठानों को विधिपूर्व संपन्न किया गया. विभिन्न मौजा के पाहन और पूजा में बैठनेवाले श्रद्धालु उपवास पर रहे. सुबह पाहन और ग्रामवासियों ने सरना स्थलों के आसपास के जलस्रोतों के पास जाकर केकड़ा और मछली पकड़ा. केकड़ा को रसोई में चूल्हे के ऊपर लटका कर रख दिया गया है. कुछ महीने बाद इसके चूर्ण को धान की बीजों की बुआई के समय खेतों में छिड़का जायेगा. मान्यता है कि इससे धान की बालियां भी फैली हुई और समृद्ध होगी.

Also Read: Sarhul: क्या है सरहुल के पीछे का विज्ञान? आप भी जानें

शाम को हुई जलरखाई पूजा

शाम में पाहनों ने सरना स्थलों पर दो नये घड़ों में पानी रखा. पानी को शाल के वृक्ष की टहनियों से मापा गया. इसी के साथ सरना स्थल पर पांच मुर्गे मुर्गियों की बलि भी दी गयी. सफेद मुर्गा की बलि सिंगबोंगा को, रंगुआ मुर्गा की बलि ग्राम देवता को, माला मुर्गा की बलि जल देवता (इकिर बोंगा) को, पूर्वजों को रंगली मुर्गी की बलि और अनिष्ट करनेवाली आत्माओं की शांति के लिए काली मुर्गी की बलि चढ़ाई गयी.

दीक्षांत मंडप में मनाया गया सरहुल पूर्व संध्या समारोह, थिरक उठे युवा

स्थान : मोरहाबादी स्थित रांची विवि का दीक्षांत मंडप. अवसर : सरहुल पूर्व संध्या समारोह. सरना नवयुवक संघ का मंच और विभिन्न कॉलेजों, समूहों के जनजातीय युवाओं की टोली. लाल पाड़ की साड़ी में युवतियां और सफेद गंजी व धोती में उपस्थित युवक. संताली, मुंडारी, कुड़ुख और हो भाषाओं में सरहुल के गीत. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि के संताली भाषा के विद्यार्थियों ने इष्ट देव से विनती की : ओका रेदो हो बाबा सारजोम बाहा, ओका रेदो हो बाबा मातकोम गेले-कहां है बाबा सरई फूल? कहां है बाबा महुआ फूल. इस संताली गीत पर एक साथ दर्जनों युवाओं ने लयबद्ध नृत्य किया. मुंडारी भाषा के छात्रों ने साराजोम बा रेदो सुड़ा सागेन रेदो…गीत पर सामूहिक नृत्य पेश किये. कुड़ुख भाषा के युवाओं ने बरतो बहिन बेचोत बरतो बईया बेचोत आयो बाबा ऐरा गे बराओत…,और एन्देर पूपन चाल माना नानोन रे..जैसे गीतों पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी. इन गीतों में सरहुल के अवसर पर फूलों के खिलने की, नृत्य के लिए आमंत्रित करने का संदेश था.

सरहुल के गीतों पर बेहतरीन प्रस्तुति दी

बुधवार को आयोजित समारोह में 32 से ज्यादा समूहों ने जनजातीय गीतों पर नृत्य किये. कई प्रतिभागियों ने एकल गीत से मन मोहा. ये युवा रांची विवि के विभिन्न छात्रावासों, डीएसपीएमयू, प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र छात्रावास मोरहाबादी तथा अन्य स्थानों से थे. इन युवाओं की प्रस्तुतियों में सरहुल के स्वागत और प्रकृति के उल्लास की झलक थी.

सरना फूल पत्रिका का लोकार्पण :

इस अवसर पर सरहुल फूल पत्रिका के 44वें अंक का लोकार्पण हुआ. मौके पर रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, साहित्यकार महादेव टोप्पो, रमा खलखो, सरना नवयुवक संघ के अध्यक्ष डॉ हरि उरांव, सचिव बीरेंद्र उरांव, रमा खलखो आदि उपस्थित थे. रमा खलखो ने कहा कि सरहुल पर सिर्फ नाचना-गाना काफी नहीं है. सोचना होगा कि कैसे हमारी भाषा, संस्कृति, नृत्य, गान संरक्षित होंगे. कैसे हमारा घर बचेगा. चेन्नई से आये प्रमोद भगत ने कहा कि हमारी संस्कृति बहुत ही खूबसूरत है. यह एक गुलदस्ता की तरह है. उन्होंने कहा कि 1987 से ही चेन्नई में सरहुल और करम के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं.

सम्मानित हुए :

मौके पर कांति गाड़ी, डॉ लाधू लकड़ा, डोबरो बुड़ीउली, भीखू तिर्की को सम्मानित किया गया.

ये बने विजेता :

एकल गीत प्रतियोगिता : पूजा कच्छप प्रथम, गीतांंजलि किस्कू द्वितीय और सुषमा कुमारी तृतीय.

समूह नृत्य : सनागोम हो यूथ प्रथम, सरना आदिवासी बालिका आदिवासी छात्रावास द्वितीय और भगीरथी आदिवासी बालिका कॉलेज छात्रावास तृतीय.

आज दोपहर एक बजे से मेन रोड में वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा

सरहुल पर गुरुवार को शहर में निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. इसके लिए रांची की ट्रैफिक पुलिस ने कई जगहों पर बैरिकेडिंग की है. वहीं, जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस की तैनाती गयी है. विभिन्न जगहों से निकलनेवाली शोभायात्रा सिरमटोली में जाकर समाप्त होगी. सरहुल को लेकर दोपहर एक बजे से मेन रोड में वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा.


सरहुल पर निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में किया गया बदलाव


एसएसपी आवास चौक से कचहरी चौक, शहीद चौक में वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा.

सर्कुलर रोड से आनेवाले वाहन जेल चौक तक ही आ सकेंगे व वहीं से अन्य जगहों के लिए आना-जाना करेंगे.

जाकिर हुसैन पार्क से कमिश्नर चौक, रेडियम चौक जानेवाले मार्ग में सामान्य वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा.

पुराना नगर निगम कार्यालय वाले मार्ग से कमिश्नर चौक की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का प्रवेश बंद.

अपर बाजार से शहीद चौक की तरफ आनेवाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.

चडरी तालाब से अलबर्ट एक्का चौक की तरफ आनेवाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.

थड़पखना वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा. 

पुरुलिया रोड से सर्जना चौक की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.

विष्णु सिनेमा मार्ग से मेन रोड की तरफ आनेवाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.

पश्चिमी अपर बाजार से टैक्सी स्टैंड (मेन रोड) की तरफ आनेवाले सामान्य वाहनों क परिचालन वर्जित रहेगा.

चर्च रोड से मेन रोड की तरफ आनेवाले सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.

उल हाउस के पास से मेन रोड की तरफ आनेवाले सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.

कर्बला से रतन पुलिस पोस्ट की तरफ आनेवाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.

पीपी कंपाउंड से सुजाता चौक की तरफ आनेवाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.

राजेंद्र चौक से ओवरब्रिज, सुजाता चौक की ओर किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.

पटेल चौक से मुंडा चौक की ओर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.

बहूबाजार से मुंडा चौक, सिरमटोली सरना स्थल तक सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा

नामकुम से चुटिया केतारी बगान होकर मुंडा चौक या बहू बाजार चौक आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.

कांटाटोली से सुजाता की ओर जाने वाले वाहन बहू बाजार तक की जा सकेंगे.

पिस्का मोड़ से रातू रोड न्यू मार्केट की ओर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.



Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें