Sarhul Festival 2024: सरहुल के उल्लास में राजधानी डूब चुकी है. हर तरफ सरहुल के गीत गूंज रहे हैं. इस पर्व में झॉलीवुड के कलाकार भी किसी ना किसी रूप में सरहुल गीत से जुड़ते हैं. सरहुल गीत बनाने में महीनों से लगे रहते हैं.
Sarhul Festival 2024: नये अंदाज में रिलीज हुए सरहुल गीत
इस वर्ष भी कलाकारों ने नये अंदाज में सरहुल गीत रिलीज किया है. राजधानी में लगभग 100 से ज्यादा ऐसे स्टूडियो हैं जहां क्षेत्रीय भाषाओं खास कर नागपुरी, संताली और कुड़ुख भाषा में सरहुल गीतों की रिकॉर्डिंग होती है.
रिया तिर्की ने ‘मांदर बाजे…’ में निभाया किरदार
फेमिना मिस इंडिया झारखंड 2022 रिया तिर्की ने पहली बार सरहुल स्पेशल गीत ‘मांदर बाजे…’ में किरदार निभाया है. इनके साथ झॉलीवुड अभिनेता आशीष भी हैं. रिया का सरहुल पर आधारित यह पहला एलबम है. रिया और आशीष ने 40 युवाओं की कोरस टीम के साथ रिहर्सल किया है. गीत में सरहुल पर्व कैसे मनाया जाता है, उसे दिखाया गया है. म्यूजिक सालेम ग्रुप का है. लिरिक्स राज रॉय की है. मनोज शहरी और मोनिका मुंडू ने अपनी आवाज दी है.
Also Read : फैशन के रंग में सराबोर प्रकृति पर्व सरहुल, ट्राइबल ज्वेलरी बना रही दीवाना
पहली बार सरहुल पर्व पर आधारित एलबम बनाने का अवसर मिला. सरहुल गीत को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं. हर युवा अपनी संस्कृति को लेकर आगे बढ़े. पहली बार रांची में मेरे सरहुल गीत पर युवा थिरकते दिखेंगे.
रिया तिर्की, फेमिना मिस इंडिया झारखंड
रांची में लगभग 100 से ज्यादा स्टूडियो हैं, जहां सरहुल के गीत बनाये गये हैं. मेरे भी तीन गीत आये हैं. साथ ही पिस्का मोड़ स्थित स्टूडियो में कई सरहुल गीत की रिकॉर्डिंग की गयी है.
मनोज शेहरी, म्युजिक कंपोजर
सरहुल पर मेरे तीन गाने रिलीज हुए हैं. इनमें ढोल नगाड़ा मांदर गीत की रिकॉर्डिंग मेरे होम स्टूडियो में हुई है. गीतकार मेरे पति हैं. वैसे सरहुल के हर गीत को गाने में काफी आनंद आता है. लेकिन कुड़ुख भाषा के राग पर आधारित गीत ज्यादा चलते हैं.
ज्योति साहू, लोकगीत गायिका