रांची. बिरसा कृषि विवि के कुलपति डॉ सुनील चंद्र दुबे ने कहा कि झारखंड देश के अग्रणी राज्य के रूप में उभरेगा. इस राज्य का सामाजिक, आर्थिक, अकादमिक, राजनीतिक और प्रशासनिक नेतृत्व महिला शक्ति के हाथों में होगा. कुलपति गुरुवार को विवि में आयोजित सरहुल महोत्सव में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य में आरंभ से ही कृषि और संबद्ध गतिविधियों का 80-90 प्रतिशत हिस्सा महिलाएं करती रही हैं. अब राज्य में शिक्षक, डॉक्टर, नर्स, रेस्टोरेंट कर्मी, होटल के रिसेप्शनिस्ट, सब्जी विक्रेता आदि के रूप में ज्यादा महिलाएं ही दिख रही हैं. हॉकी, तीरंदाजी आदि खेलों में भी झारखंड की लड़कियां देश का प्रतिनिधित्व करती रही हैं. बीएयू सहित राज्य के तकनीकी संस्थानों में लड़कियों का प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है. इस अवसर पर प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ जगरनाथ उरांव, डीन डॉ डीके शाही, डॉ सुशील प्रसाद, डीएसडब्ल्यू डॉ बीके अग्रवाल ने भी विचार रखे. इससे पूर्व विवि मुख्यालय से शोभायात्रा निकली, जो सरना स्थल तक गयी. कदमा गांव के पाहन ने पूजा की. विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये. संचालन डॉ बसंत चंद्र उरांव ने किया.
बिरसा कृषि विवि में सरहुल महोत्सव
बिरसा कृषि विवि में सरहुल महोत्सव मनाया गया. विद्यार्थियों और शिक्षकों ने शोभायात्रा निकाली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement