रांची : सरहुल पूजा के साथ पाहन पुजार ने सुख-समृद्धि के लिए गांव, टोला, मौजा में फूल खोंसी की. हतमा मौजा के नगड़ा टोली में हलधर चंदन पाहन ने सभी के घरों में जा कर फूल खोंसी की. उन्होंने सभी घरों के दरवाजे पर फूल खोंसी की और फसल की वृद्धि और घर परिवार में सुख-समृद्धि के लिए ग्राम देव सहित सभी इष्ट देवी-देवताओं को स्मरण किया. महिलाओं ने नियमानुसार पाहन पुजार के आने पर उनके पैर धोये और तेल पानी डाल कर उनका अभिषेक किया. घर पर बने पुआ पकवान व तपावन के साथ उनका स्वागत किया. रंग गुलाल, ढोल मांदर और लोक गीतों के साथ खुशियां मनायी. आयोजन में माइकल मुंडा, कार्तिक मुंडा, बंठा लोहरा शामिल थे.
रंग-गुलाल, फूलखोंसी और लोक गीतों के साथ खुशियां मनायी
सरहुल पूजा के साथ पाहन पुजार ने सुख-समृद्धि के लिए गांव, टोला, मौजा में फूल खोंसी की. हतमा मौजा के नगड़ा टोली में हलधर चंदन पाहन ने सभी के घरों में जा कर फूल खोंसी की.
By Shaurya Punj
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement