19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज दोपहर 1 बजे के बाद रांची के इस रास्ते से न निकलें, हो जाएंगे परेशान, जानिए वजह

सर्कुलर रोड से आनेवाले वाहन जेल चौक तक ही जा सकेंगे. थड़पखना वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. जाकिर हुसैन पार्क से कमिश्नर चौक, रेडियम चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.

Sarhul Festival: सरहुल की शोभायात्रा के लिए ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है. आज दोपहर एक बजे से सिरमटोली सरना स्थल व मेन रोड में सामान्य वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. वहीं शहर में सुबह छह से रात 12 बजे तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी. इस दौरान सभी बड़े वाहन राजधानी के बाहर ही रिंग रोड होकर गंतव्य स्थान तक जायेंगे. सरहुल को लेकर दोपहर एक बजे से सिरमटोली सरना स्थल की ओर व मेन रोड में सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. एसएसपी आवास चौक से कचहरी चौक होते हुए शहीद चौक, अपर बाजार से शहीद चौक, जाकिर हुसैन पार्क से कमिश्नर चौक, चडरी तालाब से अलबर्ट एक्का चौक, चर्च रोड से मेन रोड, वुल हाउस के पास से मेन रोड की तरफ, पुरुलिया रोड से सर्जना चौक की तरफ, पश्चिमी अपर बाजार से टैक्सी स्टैंड की ओर सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.

सर्कुलर रोड से आनेवाले वाहन जेल चौक तक ही जा सकेंगे. थड़पखना वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. जाकिर हुसैन पार्क से कमिश्नर चौक, रेडियम चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. कर्बला चौक से रतन पुलिस पोस्ट, पीपी कंपाउंड से सुजाता चौक की तरफ आनेवाले सामान्य वाहनों का मेन रोड में प्रवेश बंद रहेगा. राजेंद्र चौक से ओवरब्रिज, सुजाता चौक की ओर, पटेल चौक से सिरमटोली चौक की ओर, जमशेदपुर रोड नामकुम क्षेत्र से चुटिया केतारी बागान होकर सिरमटोली चौक या बहुबाजार चौक, पिस्का मोड़ से न्यू मार्केट चौक तक सामान्य वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी़ कांटाटोली से बहुबाजार तक वाहन आ सकेंगे और चुटिया थाना होकर नामकुम की ओर निकल सकेंगे.

एयरपोर्ट जाने के लिए तय हुआ वैकल्पिक मार्ग

ट्रैफिक पुलिस ने एयरपोर्ट जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग जारी किया है. रातू रोड, बरियातू, कोकर, कांके रोड से एयरपोर्ट जानेवाले सामान्य वाहन हरमू बाइपास रोड से बिरसा चौक, हिनू चौक होते एयरपोर्ट तक जा सकते हैं. बूटी मोड़ की ओर से खेलगांव, टाटीसिलवे, खरसीदाग तथा घाघरा, डोरंडा के मणीटोला से इंदिरा पैलेस होकर एयरपोर्ट तक जा और उधर से लौट सकते हैं.

Also Read: Sarhul Festival: सिरमटोली सरना स्थल को बचाने के लिए हुई थी सरहुल शोभायात्रा की शुरुआत
सुरक्षा में तैनात रहेंगे जवान

सुरक्षा में 1000 अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे़ इसमें हथियार बंद व डंडा पार्टी शामिल हैं. इनमें रैप, जैप, इको, एसआइआरबी, आइआरबी की कंपनी को शामिल किया गया है. राजधानी में सभी जगहों पर फोर्स की तैनाती कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें