ओरमांझी
झारखंड प्रदेश आदिवासी सरना पड़हा समाज के तत्वावधान में शनिवार को मुन्ना पतरा चकला में प्रखंड स्तरीय सरहुल महोत्सव का आयोजन किया गया. अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष समुंदर पाहन ने की. महोत्सव का शुभारंभ सरना स्थल पर दिलरंजन पाहन ने पूजा-अर्चना कर किया. इसमें विभिन्न गांवों से ग्रामीणों ने झांकी का प्रदर्शन किया. सभी झांकी व जुलूस का स्वागत कर पुरस्कृत किया गया. खिजरी के विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि प्रकृति पर्व सरहुल आपसी भाईचारगी व प्रेम का संदेश देता है. झारखंडी संस्कृति को बचाये रखने की जरूरत है. महोत्सव के सफल आयोजन में राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू, पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, प्रखंड प्रमुख अनुपमा देवी, रिजवान अंसारी, सरिता देवी, कमिश्नर मुंडा, जमल मुंडा, प्रो प्रेमनाथ मुंडा, बालक पाहन, रीना केरकेट्टा, पूनम देवी, सीमा तिर्की, रमेश उरांव, रश्मि रेखा मुंडा, गुदी मुंडा, जगमोहन मुंडा, शशि मेहता आदि मौजूद थे.
ओरमांझी.
सरहुल महोत्सव शोभायात्रा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से मेला स्थल पहुंचने से रांची-रामगढ़ उच्च पथ में तीन घंटे तक आवागमन ठप रहा. ओरमांझी पुलिस काफी प्रयास के बाद जाम हटाने व रोड को सुव्यवस्थित करने में सफल रही.