सरहुल शोभायात्रा निकलने पर कटेगी बिजली, अलर्ट रहेंगे कर्मी, परेशानी होने पर इन नंबरों पर करें कॉल
बिजली संबंधी शिकायत दर्ज कराने के लिए शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के लिए अभियंताओं के मोबाइल नंबर जारी किये गये हैं. उपभोक्ता सरहुल के दौरान बिजली संबंधी समस्या आने पर इन नंबरों पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं
सरहुल पर निकलनेवाली शोभायात्रा के दौरान इस बार ज्यादा देर तक बिजली न कटी रहे, इसके लिए डिविजन को पावर कट पर निर्णय लेने का अधिकार दिया गया है. डिविजन में मौजूद कार्यपालक अभियंता शोभायात्रा के दौरान जुलूस के निकलने और यात्रा के समापन तक उस पर नजर रखेंगे. जेबीवीएनएल के मुख्य अभियंता सह महाप्रबंधक पीके श्रीवास्तव ने सरहुल के मौके पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं.शोभायात्रा के दौरान अलग-अलग इलाकों में कनीय विद्युत अभियंता ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर बिजली बहाल करने से जुड़ा निर्णय लेंगे.
वहीं, बिजली संबंधी शिकायत दर्ज कराने के लिए शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के लिए अभियंताओं के मोबाइल नंबर जारी किये गये हैं. उपभोक्ता सरहुल के दौरान बिजली संबंधी समस्या आने पर इन नंबरों पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. निर्बाध आपूर्ति के लिए कंट्रोल रूम का गठन किया गया है. वहीं, शोभायात्रा के दौरान एलटी केबल को क्षति न पहुंचे, इसके लिए आवश्यकतानुसार कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी.
विभाग ने डिविजनवार जारी किये संपर्क नंबर
मेन रोड : 9431135624, अशोकनगर, पुंदाग : 9431135646, हरमू : 9431135625, कोकर, चुटिया : 9431135627, लालपुर : 9431135626, आरएमसीएच, बरियातू, मोरहाबादी : 9431135602, डोरंडा, बिरसा चौक : 9431135623, तुपुदाना, हटिया : 9431135632, एचइसी : 9431135633, कचहरी, अपर बाजार : 9431135628, कांके, पिठोरिया कांके : 9431135629, रातू रोड, पिस्का मोड़ : 9431135630, रातू चट्टी, इटकी : 9431135679, मांडर, चान्हो : 9431135635, ओरमांझी, बूटी मोड़ : 9431135634, टाटीसिलवे : 9431135631 और बुंडू : 9131135638.
शोभायात्रा की सीसीटीवी से होगी मॉनिटरिंग
रांची, खूंटी, गुमला, लोहरदगा और सिमडेगा में सरहुल व रामनवमी के दौरान निकलने वाली शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रांची रेंज डीआइजी अनूप बिरथरे ने समीक्षा की. उन्होंने सुरक्षा को लेकर पारंपरिक व्यवस्था के साथ सीसीटीवी के माध्यम से जुलूस के दौरान रूट कंट्रोल रूम से निगरानी रखने का निर्देश दिया है. ताकि भीड़-भीड़ या किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न होने पर वहां तैनात पुलिस अधिकारी और मजिस्ट्रेट को तत्काल सूचना देकर विधिपूर्वक कार्रवाई की जा सके.