पिस्का मोड़ में सरहुल मिलन समारोह मना
केंद्रीय सरना संघर्ष समिति और हेसल सरना समिति ने सरहुल मिलन समारोह सह सरना प्रार्थना सभा का आयोजन किया.
रांची. केंद्रीय सरना संघर्ष समिति और हेसल सरना समिति के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को पिस्का मोड़ स्थित सत्यारी सरना स्थल में सरहुल मिलन समारोह सह सरना प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ पाहन सोमरा, जोगेंद्र, भुनू, अन्नु, बीतो और अनिमा ने किया. केंद्रीय सरना संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष शिवा कच्छप ने कहा कि सरहुल के मध्यम से हम सभी को प्रकृति के संवर्द्धन का संकल्प लेना चाहिए, तभी पर्व का सही उद्देश्य पूरा होगा. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक दोहन के कारण ही जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण असंतुलन की समस्या सामने आ रही है. सरहुल में हम प्रकृति पूजा करते है और इस महापर्व के माध्यम से प्रकृति के संवर्द्धन की कामना करते हैं. सरहुल एकता और प्रकृति प्रेम का संदेश देता है. साथ ही आदिवासी समुदाय को अपने धर्म के प्रति सजग और जागरूक रहने की जरूरत है. इस अवसर पर सुनील तिर्की, संजय तिर्की, कुमुद वर्मा, दीपू सिन्हा, सत्य प्रकाश हुरहुरिया, सती तिर्की, अनिता उरांव, मीणा देवी, जीतू तिर्की, नूरी तिर्की, संगीता गाडी, बाबू टोप्पो आदि मौजूद थे.