सरहुल की सर्वश्रेष्ठ शोभायात्रा को मिलेगा एक लाख रुपये
सरहुल की शोभायात्रा के लिए नगद पुरस्कारों की भी घोषणा की गयी है.
रांची. सरहुल की शोभायात्रा के लिए नगद पुरस्कारों की भी घोषणा की गयी है. केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि इस वर्ष सरहुल की सर्वश्रेष्ठ शोभायात्रा को एक लाख रुपये दिया जायेगा. दूसरे स्थान पर रहनेवाली शोभायात्रा को 50 हजार रुपये और तीसरे स्थान पर रहनेवाली शोभायात्रा को पुरस्कार के रूप में 25 हजार रुपये मिलेंगे. पहली बार शोभायात्रा के लिए इस तरह के नगद पुरस्कारों की घोषणा की गयी है. अजय तिर्की ने कहा कि शोभायात्रा में शामिल सभी खोड़हा (समूहों) को गंजी, धोती, गमछा दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इससे सरहुल की शोभायात्रा में शामिल होने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा. शोभायात्रा में शामिल होनेवालों से आग्रह किया गया है कि सभी अपने पारंपरिक वेशवूषा- पुरुष धोती गंजी और महिलाएं लाल पाड़ की साड़ी पहनकर आयें. साथ ही मांदर, नगाड़े जैसे वाद्ययंत्र के साथ शोभायात्रा में शामिल हों. सभी सरना समितियों से आग्रह किया गया है कि अलबर्ट एक्का चौक के पास बने मंच पर पाहनों को सम्मानित न करें, क्योंकि इससे अनावश्यक भीड़ होती है. पाहनों को चौक पर ही सम्मानित करने की अपील की गयी है. वहीं होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में जाकर पूजा संपन्न कराने की अनुमति जेल प्रशासन से मांगी गयी है.