Cycling: नेशनल साइकिलिंग में सरिता को तीन व विकास को एक स्वर्ण पदक

झारखंड की ओर से भाग लेनेवाली सरिता कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 10:08 PM
an image

रांची. तमिलनाडु साइकिलिंग एसोसिएशन और साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में चेन्नई में आयोजित 76वीं सीनियर, 53वीं जूनियर व 39वीं सब जूनियर राष्ट्रीय साइकिलिंग चैंपियनशिप संपन्न हो गयी. इसमें झारखंड की ओर से भाग लेनेवाली सरिता कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किया. वहीं पुरुष वर्ग में विकास उरांव ने भी एक स्वर्ण पदक जीता. इस प्रतियोगिता में झारखंड की 27 सदस्यीय टीम शामिल हुई थी, जिसमें खिलाड़ियों ने सात पदक अपने नाम किये. इन स्वर्ण पदक के अलावा आमिर रियाज ने पुरुष एलीट वर्ग के टाइम ट्रायल के 1000 मीटर इवेंट में कांस्य, नारायण महतो ने जूनियर वर्ग स्प्रिंट के 200 मीटर इवेंट में कांस्य व विकास कुमार, अर्जुन कुमार व निखिल लोहार ने सब जूनियर बालक वर्ग के टीम स्प्रिंट में कांस्य पदक जीता. झारखंड साइकिलिंग संघ के महासचिव शैलेंद्र पाठक ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में जेएसएसपीएस के खिलाड़ी अपना प्रदर्शन नहीं कर पाये. वहीं संघ ने दिसंबर में आयोजित रोड नेशनल साइकिलिंग प्रतियोगिता के बाद खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक करने का निर्णय लिया है. पदक जीतने वाले खिलाड़ियों, कोच व मैनेजर को राजमहल के सांसद विजय हांसदा, संघ के अध्यक्ष डॉ मधुकांत पाठक, कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह ने सहित अन्य ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version