Sarkari Jobs: झारखंड में जल्द निकलेगी बंपर वैकेंसी,CM हेमंत सोरेन ने उच्च स्तरीय बैठक में दिये कई निर्देश

jharkhand news: झारखंड में जल्द बंपर वैकेंसी निकलने वाली है. विभिन्न विभागों में खाली पदों को भरने के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने अधिकारियों के साथ बैठक किये. इस दौरान कई दिशा-निर्देश भी दिये. कहा कि राज्य में नियुक्ति प्रक्रिया प्रभावित ना हो, इसका अधिकारी ध्यान रखें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2022 9:08 PM

Sarkari Jobs: झारखंड के कई विभागों में खाली पड़े पदों को भरने के लिए जल्द वैकेंसी निकलने वाली है. इसको लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने अधिकारियों संग उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरने को कहा. साथ ही अन्य पदों का सृजन कर नियुक्ति में आ रही अड़चनों को दूर करने का निर्देश भी दिया. अधिकारियों से यह भी कहा कि कोरोना की वजह से राज्य में नियुक्ति प्रक्रिया प्रभावित ना हो. इसको अधिकारी विशेष ध्यान रखें.

राज्य में नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने गुरुवार को उच्च स्तरीय बैठक कर अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि शिक्षा समेत सभी विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की दिशा में कार्रवाई की प्रक्रिया तेज की जाये. इस दिशा में पदों के सृजन के साथ इसमें आ रही सभी तरह की अड़चनों को जल्द से जल्द दूर किया जाये.

Also Read: सीमावर्ती क्षेत्रों से झारखंड में बढ़ रहे संक्रमण, निगरानी की जरूरत, PM-CM की बैठक में हेमंत ने कही बात

सीएम श्री सोरेन ने कहा कि सरकार का संकल्प अधिक से अधिक युवाओं को राज्य में रोजगार उपलब्ध कराना है. इस दिशा में राज्य सरकार लगातार कार्यरत है. ऐसे में कोरोना की वजह से नियुक्ति प्रक्रिया प्रभावित नहीं हो, इसका भी ख्याल रखा जाना चाहिए.

इस बैठक में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, कार्मिक विभाग की प्रधान सचिव वंदना डाडेल, वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह, विधि विभाग के प्रधान सचिव नलिन कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे और स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव राजेश शर्मा मौजूद थे.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version