JSSC ने उत्पाद सिपाही के 583 पदों पर निकाली वैकेंसी, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

जेएसएससी ने उत्पाद सिपाही के 583 पदों पर वैकेंसी निकाली है. नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अभ्यर्थी 30 जून की मध्य रात्रि तक आवेदन कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2023 1:36 PM

Sarkari Jobs in Jharkhand: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने उत्पाद सिपाही के 583 पदों पर नियुक्ति के लिए गुरुवार से ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अभ्यर्थी 30 जून की मध्य रात्रि तक आवेदन दे सकेंगे. दो जुलाई तक परीक्षा शुल्क का भुगतान और फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेने के लिए चार जुलाई तक लिंक उपलब्ध रहेगा. छह जुलाई से आठ जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन पत्र में अभ्यर्थी का नाम, जन्म तिथि, ई-मेल आइडी व मोबाइल नंबर को छोड़ कर किसी भी अशुद्ध प्रविष्टि को संशोधित करने के लिए पुन: लिंक उपलब्ध कराया जायेगा.

उम्र सीमा की गणना में संदर्भ तिथि संशोधित

वर्ष 2018 के विज्ञापन (संख्या-04/2018) के तहत आवेदन देनेवाले अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र सीमा की गणना के लिए संदर्भ तिथि को संशोधित किया गया है. न्यूनतम उम्र सीमा की गणना के लिए एक अगस्त 2023 की संदर्भ तिथी होगी, जबकि अधिकतम उम्र सीमा की गणना के लिए एक अगस्त 2019 तिथि निर्धारित है.

कितनी है फीस

झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा में उत्पाद सिपाही के आवेदन के लिए परीक्षा शुल्क 100 रुपये है. झारखंड राज्य के एसटी व एससी अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 50 रुपये है.

क्या है योग्यता

झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल वैसे अभ्यर्थियों, जो योग्य हैं, उन्हें पुन: आवेदन देना होगा. उन्हें परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा. आवेदन पत्र में पिछले आवेदन का निबंधन संख्या, जन्म तिथि व पिता का नाम दर्ज करना आवश्यक होगा. परीक्षा तीन चरणों में होगी. शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा व चिकित्सकीय जांच परीक्षा होगी.

Also Read: रांची में नेशनल रोड स्केटिंग चैंपियनशिप का आगाज, पहले दिन बंगाल और आंधप्रदेश के खिलाड़ियों का रहा दबदबा

Next Article

Exit mobile version