11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के रिम्स में इन पदों पर नियुक्ति के लिए 1 नवंबर से कर सकेंगे आवेदन, ऐसे तैयार होगी मेधा सूची

झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में तृतीय श्रेणी के 64 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू होगी. दो दिसंबर तक परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा. फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन का प्रिंट आउट लेने के लिए पांच दिसंबर तक लिंक उपलब्ध रहेगा

रांची: जेएसएससी ने रिम्स में तृतीय श्रेणी के पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है है. इसके तहत बैकलॉग के 34 व नियमित रिक्ति के 30 समेत कुल 64 पदों पर नियुक्ति की जायेगी. जेएसएससी ने उक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए एक नवंबर से 29 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है.

दो दिसंबर तक परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा. फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन का प्रिंट आउट लेने के लिए पांच दिसंबर तक लिंक उपलब्ध रहेगा. सात दिसंबर से नाै दिसंबर तक आवेदन में संशोधन के लिए पुन: लिंक उपलब्ध कराया जायेगा. परीक्षा के लिए 100 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है. वहीं झारखंड के एसटी-एससी अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 50 रुपये रहेगा. झारखंड के 40 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांग अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क में छूट अनुमान्य है.

परीक्षा एक चरण में सीबीटी मोड में ली जायेगी. सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय उत्तर युक्त होंगे. प्रत्येक प्रश्न चार अंकों के होंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक मिलेंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की कटाैती की जायेगी. प्रश्न पत्र हिंदी व अंग्रेजी भाषा में होंगे.

प्राप्तांक के आधार पर सामान्य मेधा सूची तैयार होगी : 

लिखित परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर सामान्य मेधा सूची तैयार की जायेगी. कोटिवार रिक्त पदों की संख्या के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा. अनारक्षित व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 40%, एससी-एसटी व महिला के लिए 32%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग-एक के लिए 34%, पिछड़ा वर्ग-दो के लिए 36.5% तथा आदिम जनजाति के लिए 30% न्यूनतम अर्हतांक निर्धारित किया गया है.

एमबीबीएस के लिए आज से करें आवेदन

राज्य के मेडिकल कॉलेज व संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस व बीएचएमएस में नामांकन के लिए स्टेट मेरिट लिस्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने नीट (यूजी)-2022 में क्वालिफाइ करनेवाले झारखंड के स्थानीय अभ्यर्थियों से आठ से 14 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें