झारखंड सरकार द्वारा नियुक्ति नियमावली में संशोधन के बाद अब झारखंड में नियुक्तियों का रास्ता साफ हो गया है. नियमावली में संशोधन के बाद झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने पहला नियुक्ति विज्ञापन जारी किया है. मंगलवार को 690 प्रयोगशाला सहायकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी कर अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है. इच्छुक अभ्यर्थी पांच अप्रैल से लेकर चार मई तक आवेदन जमा कर सकेंगे.
छह मई की मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान तथा फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेने के लिए आठ मई की मध्य रात्रि तक लिंक उपलब्ध रहेगा. 10 मई से लेकर 12 मई की मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन पत्र में अभ्यर्थी का नाम, जन्मतिथि, ई-मेल आइडी व मोबाइल नंबर को छोड़ कर किसी भी अशुद्ध प्रविष्टि को संशोधित करने के लिए पुन: लिंक उपलब्ध करायी जायेगी.
जेपीएससी द्वारा बीआइटी सिंदरी में प्रोफेसर के चार पद पर बैकलॉग नियुक्ति के लिए 27 मार्च से 26 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 28 अप्रैल व हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 11 मई है. चार पदों में यांत्रिकी में एसटी के एक पद, विद्युत में एसटी के एक पद और बीसी के एक पद तथा धातु अभियंत्रण में एसटी के एक पद शामिल हैं.
जेपीएससी ने झारखंड के 59 राजकीय/राजकीयकृत बालक/बालिका प्लस टू स्कूलों में प्राचार्य के 39 पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक अभ्यर्थी पांच अप्रैल से आठ मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन परीक्षा शुल्क 11 मई तक जमा होंगे. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद इसकी हार्ड कॉपी 26 मई तक आयोग कार्यालय में जमा करने की तिथि निर्धारित की गयी है. आयोग विस्तृत जानकारी अपने वेबसाइट पर बाद में देगा. अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 9431301636 अौर 9431301419 पर संपर्क कर सकते हैं.