13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukari: JSSC फिर दे रहा मैट्रिक स्तरीय संयुक्त परीक्षा के लिए आवेदन का मौका, इस तारीख तक मौका

मैट्रिक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि में फिर संशोधन किया गया है. अब 10 अक्तूबर से आवेदन पत्र भरे जायेंगे. अभ्यर्थी 10 नवंबर तक आवेदन जमा कर सकेंगे. 12 नवंबर तक परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा.

JSSC News: मैट्रिक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि में फिर संशोधन किया गया है. अब 10 अक्तूबर से आवेदन पत्र भरे जायेंगे. अभ्यर्थी 10 नवंबर तक आवेदन जमा कर सकेंगे. 12 नवंबर तक परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा. 16 नवंबर से 19 नवंबर तक आवेदन पत्र में संशोधित करने के लिए जेएसएससी की ओर से पुन: लिंक उपलब्ध कराया जायेगा. कुशल शिल्पी, कीटपालक व अन्य समकक्ष श्रेणी के पदों पर भर्ती होगी. आयोग ने कहा कि बाद में अन्य विभागों से रिक्तियां मिलने पर पदों की संख्या बढ़ायी जा सकेगी. फिलहाल 455 पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है. झारखंड से मैट्रिक/10वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. आयोग ने परीक्षा के लिए 100 रुपये का शुल्क निर्धारित किया है.

नर्स नियुक्ति परीक्षा का कटऑफ जारी

जेएसएससी की ओर से आयोजित रिम्स में परिचारिका श्रेणी ए ग्रेड नर्स नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा-2022 का कट ऑफ मार्क्स जारी किया गया है. कटऑफ मार्क्स आरक्षण कोटिवार अंतिम चयनित अभ्यर्थी का जारी किया गया. अनारक्षित के लिए 262, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (बीसी-एक) के लिए 242, पिछड़ा वर्ग (बीसी-टू) के लिए 219, एससी के लिए 154, एसटी के लिए 230, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (पुरुष) के लिए 228, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (महिला) के लिए 170 व क्षैतिज (अनारक्षित) के लिए कट ऑफ मार्क्स 302 है.

प्रमाण पत्रों की जांच 15 को

रिम्स में परिचारिका श्रेणी ए ग्रेड नर्स प्रतियोगिता परीक्षा के अल्प सूचीबद्ध अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच 15 अक्तूबर को होगी. 26 अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्रों की जांच के लिए बुलाया गया है. परीक्षा नियंत्रक की ओर से कहा गया है कि नामकुम स्थित आयोग कार्यालय में अभ्यर्थी जांच शुरू होने के एक घंटा पहले पहुंच जायें. जो अभ्यर्थी जांच में उपस्थित नहीं होंगे अथवा वांछित प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करेंगे, उन्हें अलग से समय नहीं दिया जायेगा. वैसे अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी समाप्त करने का निर्णय लिया जा सकता है.

नया भारत गढ़ो प्रतियोगिता का होगा आयोजन

राज्य के सभी विवि, कॉलेज व उच्च शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों व शिक्षकों के लिए रामकृष्ण मिशन आश्रम द्वारा नया भारत गढ़ो प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.10 नवंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसमें क्विज, रेसीटेशन, निबंध लेखन आदि प्रतियोगिता होगी. क्विज हिंदी व अंग्रेजी भाषा में अॉनलाइन होगा. जिला स्तर पर प्रतियोगिता दिसंबर के दूसरे सप्ताह में होगी. राज्य स्तर पर प्रतियोगिता दिसंबर के चौथे सप्ताह में होने की संभावना है. प्रथम पुरस्कार 5000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 3000 रुपये व तृतीय पुरस्कार 2000 रुपये है.

अनुबंध शिक्षक संघ ने इंटरव्यू का किया विरोध

झारखंड अनुबंध सहायक प्राध्यापक संघ की रांची विवि इकाई ने मॉडल कॉलेज व वीमेंस कॉलेज में घंटी आधारित अनुबंध शिक्षकों को रखे जाने के निर्णय का विरोध है. इकाई के अध्यक्ष डॉ त्रिभुवन कुमार शाही ने मानदेय पर शिक्षकों की बहाली करने की मांग की. ऐसा नहीं करने पर विवि में अनिश्चितकालीन तालाबंदी की जायेगी.

सीएसआइआर यूजीसी नेट की आंसर की जारी

एनटीए ने सीएसआइआर यूजीसी नेट (जून 2022) की प्रोविजनल आंसर-की व रिकॉर्डेड प्रश्न पत्र जारी कर दिया है. मॉडल उत्तर में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर अभ्यर्थी तीन अक्तूबर तक साक्ष्य के साथ चुनौती दे सकते हैं. चुनौती देने के लिए प्रति उत्तर 200 रुपये शुल्क लगेंगे. विशेष जानकारी टेलीफोन नंबर 011-40759000 से प्राप्त की जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें