Sarkari Naukri 2020, Indian Air Force Rally 2020: रांची : भारतीय वायु सेना में नौकरी की चाह रखने वालों के लिए खुशखबरी है. इंडियन एयरफोर्स ने बंपर वेकेंसी निकाली है. इसके लिए 27 नवंबर, 2020 की सुबह 11 बजे से आवेदन लिये जायेंगे. शर्त सिर्फ इतनी है कि आवेदन करने वाला विवाहित नहीं हो. यानी यह नौकरी सिर्फ अविवाहित पुरुषों के लिए है. झारखंड में रहने वाले नेपाली नागरिक भी इस नौकरी के लिए आेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन सिर्फ दो दिन लिये जायेंगे. 28 नवंबर, 2020 की शाम 5 बजे वेबसाइट को बंद कर दिया जायेगा. एजुकेशन इंस्ट्रक्टर को छोड़कर बाकी सभी लोगों की भर्ती एक्स ग्रेड (X Grade) में होगी.
झारखंड के युवाओं को इम्तहान देने के लिए बिहार की राजधानी पटना के बिहटा स्थित 10 एयरमेन सेलेक्शन सेंटर जाना होगा. वैसे लोग जिनका जन्म 17 जनवरी, 2000 और 30 दिसंबर, 2003 के बीच हुआ है, वे इस रैली में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं. केंद्रीय वायु सैनिक चयन बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि जन्म तिथि में 17 जनवरी और 30 दिसंबर दोनों तारीख शामिल हैं. एक्स ग्रेड की भर्ती परीक्षा ऑफलाइन होगी, इसलिए अभ्यर्थियों को पटना जाना होगा. इनकी परीक्षाएं 10 दिसंबर, 2020 से 19 दिसंबर, 2020 के बीच ली जायेंगी.
यहां बताना प्रासंगिक होगा कि विज्ञान (साइंस) में 12वीं पास युवकों के लिए इंडियन एयरफोर्स रैली 2020 (IAF Rally 2020) के जरिये ग्रुप X पद पर भर्ती होने का सुनहरा अवसर है. दिसंबर में आयोजित होने वाली भारतीय वायु सेना भर्ती रैली में शामिल होने के लिए इंडियन एयरफोर्स की वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर बताये गये समय में ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
Also Read: Love Jihad News: झारखंड में नाम बदलकर दलित विधवा से शारीरिक संबंध बनाने वाला बिहार का रहीम गिरफ्तार
ग्रुप X में टेक्निकल पद के लिए चयन प्रक्रिया के बारे में भी विज्ञापन में बता दिया गया है. इसके मुताबिक, सबसे पहले फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) होगा. इसमें उम्मीदवारों को दौड़ लगानी होगी, पुश-अप, सिट-अप और स्कॉट्स करने होंगे. इस टेस्ट में सफल होने के बाद अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जायेगा. जो लोग लिखित परीक्षा पास कर लेंगे, उन्हें एडेप्टिबिलिटी टेस्ट-1 के लिए बुलाया जायेगा. इसके बाद एडेप्टिबिलिटी टेस्ट-2 भी होगा. इस टेस्ट को पास करने वाले युवाओं के लिए एयरफोर्स में नौकरी के रास्ते खुल जायेंगे.
-
प्री रजिस्ट्रेशन तिथि: 27 नवंबर सुबह 11 बजे से 28 नवंबर शाम 5 बजे तक
-
आयु सीमा: अभ्यर्थी का जन्म 17 जनवरी 2000 से 30 दिसंबर 2003 के बीच हुआ हो
-
रैली तिथि: 10-19 दिसंबर 2020
-
रैली का पता: 10 एयरमैन सेलेक्शन सेंटर, बिहटा, पटना (बिहार)
-
विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें https://airmenselection.cdac.in/CASB/img/upcoming/rally/BHOPAL%20RALLY%20GP%20’Y’.pdf
Also Read: झारखंड : प्रेमिका से मिलने पहुंचा था उसके गांव, ग्रामीणों ने पकड़कर शादी करा दी
Posted By : Mithilesh Jha