सीएम हेमंत का बड़ा ऐलान, दिसंबर तक राज्य में होगी बड़े पैमाने पर नियुक्ति, जानें अन्य बड़े फैसले

सीएम हेमंत सोरेन ने घोषणा की है कि राज्य में दिसंबर तक बड़ी संख्या में भर्तियां होंगी. उन्होंने कहा है कि सरकार इस वर्ष को नियुक्ति वर्ष बनाने के लिए संकल्पित हैं. तो इसके अलावा भी उन्होंने कई अन्य बड़ी घोषणाएं की है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2021 6:57 AM

Jharkhand Naukri 2021 रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिसंबर तक बड़ी संख्या में नियुक्ति करने की घोषणा की है. साहिबगंज में मंगलवार को मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस वर्ष को नियुक्ति वर्ष बनाने के लिए संकल्पित हैं. अब तक कोरोना काल के पीरियड से ही लोगों को नियुक्ति दी है. बड़ी नियुक्तियों में पहले किसी ने यहां के लोगों को लेकर चिंता नहीं की.

नतीजतन बाहरी को नौकरी मिलती रही. पिछली सरकार ने पांच साल बिता दिया, लेकिन जेपीएससी कंडक्ट नहीं करा पायी. हम लोगों में छठी जेपीएससी कंडक्ट कराया और देश में रिकॉर्ड चार लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन भरा और परीक्षा दी. अभी नियुक्ति नियमावली के लिए कैबिनेट बैठक की जायेगी. इसे लेकर पदाधिकारियों को 31 अक्तूबर तक रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया गया है. दिसंबर तक बड़ी संख्या में नियुक्ति होगी.

खासमहाल के परिप्रेक्ष्य में नीति-निर्धारण होगा :

सीएम ने कहा कि खासमहाल पूरे राज्य की समस्या है. इसके परिप्रेक्ष्य में नीति निर्धारण करना होगा. सीएम ने कहा कि यकीन रखिये, पांच साल में यह सरकार राज्य में विकास की ऐसी लकीर खींचेंगी, जिसको पाटना किसी के बस की बात नहीं होगी.

देवघर एयरपोर्ट के संचालन से सरकार पर बढ़ेगा आर्थिक बोझ

गंगा का पानी साहिबगंज, गोड्डा व दुमका के 15 प्रखंडों में पहुंचेगा

झारखंड सेवा सदन पर प्राथमिकी का निर्देश

बरहरवा. मुख्यमंत्री ने मंगलवार को झारखंड सेवा सदन नर्सिंग होम एंड डायग्नोस्टिक सेंटर के डॉक्टर व प्रबंधक पर एफआइआर कर जेल भेजने का निर्देश दिया है. बताते चलें कि इस अस्पताल में मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद दर्जनों मरीजों की रोशनी जाने पर प्रशासनिक जांच हो रही है. सीएम ने डीसी से कहा है कि बरहरवा में नेत्र जांच कैंप लगवायें.

Posted by : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version