Loading election data...

Sarkari Naukri 2021 : सेना में बहाली के नाम पर जम्मू कश्मीर समेत कई राज्यों के युवाओं से सवा करोड़ की ठगी, तीन हिरासत में, सरगना फरार

Sarkari Naukri 2021, रांची न्यूज (राजेश वर्मा) : सेना में भर्ती के नाम पर दर्जनों युवाओं से सवा करोड़ रुपए ठगने के मामले का उजागर आर्मी इंटेलिजेंस ने किया है. इस मामले में रांची की नामकुम पुलिस ने पंकज कुमार सिंह ( पिता-धर्मनाथ सिंह, चांदनी चौक, जगरनाथपुर ) सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है जबकि ठगी का मुख्य सरगना शौकत अली फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही हैं. ठगी के शिकार हुए युवा जम्मू-कश्मीर, पंजाब, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों के रहने वाले हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2021 3:03 PM

Sarkari Naukri 2021, रांची न्यूज (राजेश वर्मा) : सेना में भर्ती के नाम पर दर्जनों युवाओं से सवा करोड़ रुपए ठगने के मामले का उजागर आर्मी इंटेलिजेंस ने किया है. इस मामले में रांची की नामकुम पुलिस ने पंकज कुमार सिंह ( पिता-धर्मनाथ सिंह, चांदनी चौक, जगरनाथपुर ) सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है जबकि ठगी का मुख्य सरगना शौकत अली फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही हैं. ठगी के शिकार हुए युवा जम्मू-कश्मीर, पंजाब, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों के रहने वाले हैं.

भुक्तभोगी युवकों के अनुसार एजेंट के माध्यम से पता चला कि बिना दौड़ लगाए सीधे मेडिकल जांच होगी. उसके बाद ज्वाइनिंग होगी, जिसके लिए प्रति युवकों ने 5 लाख रुपए दिए थे. युवकों को मेडिकल के लिए बुलाया गया, जहां बंद कमरे में मेडिकल लिया गया तो युवकों को शक हुआ. कहा कि कोरोना की वजह से अस्पताल में जांच नहीं की जा रही है. जब ज्वाइनिंग लेटर लेकर पहुंचे तो ठगे जाने की जानकारी मिली.

Also Read: Jharkhand Naxal News : झारखंड में CRPF बटालियन की PLFI उग्रवादियों से मुठभेड़, हथियार बरामद

गिरफ्तार पंकज सेना में भर्ती के नाम पर ठगी मामले में पूर्व में भी जेल जा चुका है. पूर्व में भी बोकारो, सिमडेगा, धनबाद, गुमला के दर्जनों युवाओं से सेना में भर्ती के नाम पर दो करोड़ रुपए की ठगी मामले में 23 फरवरी 2020 को जगरनाथपुर थाना से जेल जा चुका है. इस मामले में 91/20, 92/20 केस दर्ज किया गया था. पंकज महंगी गाड़ियों का शौकीन है. कई जगहों पर ऑफिस है. पंकज सिंह पिछले कई सालों से भोले-भाले युवाओं को नौकरी के नाम पर ठगने का काम कर रहा है. उसे मंहगी गाड़ियों का शौक है. उसके पास दो महंगी गाड़ियां हैं.

Also Read: डायन बिसाही के शक में बच्चे की मौत के बाद बवाल, बुजुर्ग महिला को सौंपने की कर रहे थे मांग, थाना पर किया पथराव

युवाओं को ठगने के लिए अलग-अलग जगहों पर ऑफिस खोल रखा है. युवाओं को ठगने का धंधा काफी फैला हुआ है. युवाओं को सेना में नौकरी का सब्जबाग दिखाकर उनसे कई अलग-अलग बैंक अकाउंट में 9 माह में 60 लाख का ट्रांजेक्शन किया है. ज्यादातर ट्रांजेक्शन गोपी शर्मा (आईसीआईसीआई बैंक), सुशील तिवारी (एचडीएफसी बैंक), मनीष कुमार ( यूनियन बैंक), पंकज कुमार सिंह (एक्सिस एवं आईसीआईसीआई बैंक) एवं रोहित कुमार के खाते में किया गया है .

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version