20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेमंत सोरेन के शपथ लेने से पहले चंपाई सोरेन 1500 प्लस टू शिक्षकों को देंगे नियुक्ति पत्र

Sarkari Naukri: झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन की सरकार शपथ लेने जा रही है. इससे पहले चंपाई सोरेन नियुक्ति पत्र बांटेंगे.

Sarkari Naukri in Jharkhand: हेमंत सोरेन झारखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में 7 जुलाई को पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे. उनके शपथ लेने से पहले झारखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन 1500 प्लस टू शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के महासचिव सह मुख्य प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बृहस्पतिवार (4 जुलाई) को यह जानकारी दी.

7 जुलाई को सुबह में शपथ लेंगे हेमंत सोरेन : सुप्रियो भट्टाचार्य

सुप्रियो भट्टाचार्य ने पत्रकारों को बताया कि 7 जुलाई को भगवान जगन्नाथ को याद करते हुए पहले प्रहर में यानी सुबह में हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. उनके साथ कुछ मंत्री भी शपथ लेंगे. कैबिनेट में कौन-कौन मंत्री बनेंगे, इसके बारे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन फैसला करेंगे. उन्होंने कहा कि लेकिन, हेमंत सोरेन सरकार के शपथ लेने से पहले चंपाई सोरेन शुक्रवार (5 जुलाई) को 1500 प्लस टू शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण करेंगे.

विधायक दल की बैठक की वजह से टला था नियुक्ति पत्र का वितरण

नियुक्ति पत्र वितरण का यह कार्यक्रम 3 जुलाई को निश्चित था, लेकिन हेमंत सोरेन के जेल से रिहा होने के बाद झारखंड में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदले. अचानक गठबंधन सरकार के विधायक दल की बैठक बुलाई गई. इसकी वजह से चंपाई सोरेन ने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए. इसी वजह से शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण नहीं हो पाया.

दुमका के कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हुए थे सीएम चंपाई सोरेन

दुमका में योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास के साथ-साथ परिसंपत्तियों के वितरण कार्यक्रम में वह शामिल नहीं हुए. दुमका के सांसद नलिन सोरेन और विधायक एवं झारखंड कैबिनेट के मंत्री बसंत सोरेन ने योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. परिसंपत्तियों का वितरण किया.

धुर्वा के प्रभात तारा मैदान में कल नियुक्ति पत्र बांटेंगे चंपाई सोरेन

रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में प्लस टू शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण 3 जुलाई को करना था. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से इसकी सारी तैयारी हो गई थी, लेकिन विधायक दल की बैठक की वजह से कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया. लेकिन, 5 जुलाई को उन 1500 लोगों को नियुक्ति पत्र मिल जाएगा, जिनका चयन प्लस टू शिक्षक के रूप में हुआ था.

वर्ष 2022 में शुरू हुई थी 3120 शिक्षकों के नियुक्ति की प्रक्रिया

वर्ष 2022 में झारखंड में 3,120 प्लस टू शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हुई थी. मार्च 2024 में लगभग 1000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया. दूसरे चरण में 1500 नियुक्ति पत्र बांटा जाना है. गणित, इतिहास, हिंदी, अर्थशास्त्र, संस्कृत, अंग्रेजी व वाणिज्य विषय के नव चयनित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच की प्रक्रिया भी पूरी की जा चुकी है.

Also Read

Sarkari Naukri: झारखंड के स्वास्थ्य विभाग में 10वीं पास के लिए निकली बहाली, 50 हजार से ज्यादा होगी सैलरी

Jharkhand: PGT समेत अन्य परीक्षाओं की हो CBI जांच, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने चंपाई सोरेन सरकार पर साधा निशाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें