23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari naukri: झारखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी, जल्द होगी 26 हजार शिक्षकों की नियुक्ति

झारखंड के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. मई महीने में 26 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसके लिए जिलों ने आरक्षण रोस्टर के साथ विभाग को अधियाचना भेजी है. अब नियुक्ति के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को प्रस्ताव भेजा जायेगा.

Sarkari naukri: झारखंड में अगले माह से करीब 26 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. राज्य सरकार के निर्णय के अनुरूप शिक्षक नियुक्ति में 10 फीसदी आरक्षण के साथ रोस्टर क्लियर कर लिया गया है. इसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्लूएस) को आरक्षण दिया गया है. विभाग की ओर से मिले निर्देश के आलोक में जिलों ने आरक्षण रोस्टर क्लियर करते हुए 25,996 पदों पर नियुक्ति की अधियाचना शिक्षा विभाग को भेज दी है. अब विभाग नियुक्ति के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को अधियाचना भेजेगा.

नियुक्ति के लिए क्लियर किया गया आरक्षण रोस्टर

मालूम हो कि राज्य के प्राथमिक और मध्य विद्यालय में सहायक आचार्य (प्राथमिक शिक्षक) के 50 हजार पद सृजित किये गये हैं. इनमें कक्षा एक से पांच के लिए 20,825 और कक्षा छह से आठ के लिए 29,175 पद शामिल थे. विभाग ने जिलोंं को कुल 50 हजार पदों पर आरक्षण रोस्टर क्लियर करने को कहा था. साथ ही 25,996 पदों पर आरक्षण रोस्टर क्लियर करते हुए नियुक्ति की अधियाचना भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये थे. पिछले सात माह में यह दूसरा अवसर है, जब नियुक्ति के लिए आरक्षण रोस्टर क्लियर किया गया है. इससे पहले सितंबर 2022 में भी जिलों को निर्देश दिया गया था. जिलों ने आरक्षण रोस्टर क्लियर कर नियुक्ति की अधियाचना विभाग को भेजी थी, पर उसमें इडब्लूएस आरक्षण का प्रावधान नहीं था. इस कारण नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं हो पायी थी.

आधे पद पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित

26 हजार पद में से 20 हजार से अधिक पद आरक्षित होंगे. 26 हजार में से 13 हजार पद पर सीधी नियुक्ति होगी, जबकि शेष 13 हजार पारा शिक्षक व बीआरपी-सीआरपी, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शिक्षकों के लिए आरक्षित होंगे. सीधी नियुक्ति के 13 हजार पद में से राज्य सरकार के आरक्षण प्रावधान के अनुरूप 60 फीसदी पद आरक्षित होंगे. ऐसे में कुल 26 हजार में से 20 हजार से अधिक पद आरक्षित होंगे.

Also Read: बाबा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा में न हो राजनीति, क्यू कॉम्प्लेक्स निर्माण में सरकार से मदद की मांग

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग लेगा परीक्षा

प्राथमिक व मध्य विद्यालय में शिक्षकों की सीधी नियुक्ति नहीं होगी. झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. 50 हजार पद में से 25996 पद के लिए होनेवाली परीक्षा में वर्ष 2013 व 2016 में जेटेट पास परीक्षार्थी शामिल होंगे.

जिलावार पदों की स्थिति

जिला : कक्षा एक से पांच : कक्षा छह से आठ

बोकारो : 470 : 498

चतरा : 958 : 779

देवघर : 627 : 725

धनबाद : 517 : 588

दुमका : 730 : 932

गढ़वा : 441 : 521

गिरिडीह : 977 : 1361

गोड्डा : 464 : 597

गुमला : 409 : 630

हजारीबाग : 436 : 548

जामताड़ा : 333 : 476

खूंटी : 252 : 323

जिला : कक्षा एक से पांच : कक्षा छह से आठ

कोडरमा : 213 : 316

लातेहार : 341 : 469

लोहरदगा : 168 : 232

पाकुड़ : 308 : 409

पलामू : 795 : 1608

पश्चिमी सिंहभूम : 637 : 735

पूर्वी सिंहभूम : 479 : 630

रामगढ़ : 188 : 232

रांची : 617 : 818

साहिबगंज : 392 : 523

सरायकेला-खरसांवा : 457 : 704

सिमडेगा : 246 : 347

Also Read: झारखंड : सभी नगर निकाय के निर्वाचित प्रतिनिधियों का कार्यकाल खत्म, सीएम हेमंत सोरेन बोले- जल्द करायेंगे चुनाव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें