Sarkari Naukri: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार से युवाओं की बढ़ीं उम्मीदें, JPSC और JSSC में बंपर बहाली

Sarkari Naukri: झारखंड की नयी सरकार से युवाओं की उम्मीदें बढ़ गयी हैं. हेमंत सोरेन सरकार से सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने की आशा है. सिर्फ जेपीएससी में 1700 पदों पर बहाली लंबित है.

By Guru Swarup Mishra | November 26, 2024 7:20 AM

Sarkari Naukri: रांची, संजीव सिंह-झारखंड में फिर हेमंत सोरेन की सरकार के गठन से यहां के युवाओं की उम्मीदें बढ़ गयी हैं. जेपीएससी और जेएसएससी में लंबित नियुक्ति प्रक्रिया दोबारा रफ्तार पकड़ने की संभावना है. सिर्फ जेपीएससी में लंबित लगभग 1700 नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी. आयोग को सबसे पहले 11वीं से 13वीं सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी करना है. जून 2024 में मुख्य परीक्षा संपन्न होने के बाद से रिजल्ट लंबित है. रिजल्ट जारी होने के बाद इंटरव्यू की तिथि का निर्धारण करना होगा. असिस्टेंट प्रोफेसर, जेआरएफ और पीएचडी प्रवेश के लिए झारखंड पात्रता परीक्षा (जेट) का आयोजन करना है. इससे सरकारी विश्वविद्यालयों में 2404 असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, प्रोफेसर और कॉलेज प्राचार्य की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो सकेगी. बीएयू में भी शिक्षकों और डीन की नियुक्ति की जानी है.

रिक्त है जेपीएससी अध्यक्ष का पद


जेपीएससी में वर्तमान में अध्यक्ष का पद खाली है. डॉ नीलिमा केरकेट्टा का कार्यकाल 22 अगस्त 2024 को समाप्त होने के बाद से आयोग में किसी नये अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हो सकी है. नियमानुसार अध्यक्ष की सहमति के बाद ही रिजल्ट और नियुक्ति की अनुशंसा संभव है. नये अध्यक्ष के लिए पूर्व मुख्य सचिव एल खियांग्ते सहित प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का और एक आईपीएस के नाम की चर्चा जोरों पर है. हालांकि अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री को लेना है.

जेपीएससी में लंबित महत्वपूर्ण परीक्षाएं


परीक्षा–पद
11वीं सिविल सेवा परीक्षा–342
सीडीपीओ–64
सिविल जज जूनियर–138
फॉरेस्ट रेंज अफसर–170
फॉरेस्ट असिस्टेंट रेंज अफसर–78
विश्वविद्यालय अधिकारी –24
फूड एनालिस्ट–02
मेडिकल अफसर–256
फूड सेफ्टी अफसर–56
डेयरी डायरेक्टर–01
उच्च शिक्षा निदेशक–01
प्लस टू प्राचार्य–39
जिला डेंटल डॉक्टर–12
यूनानी मेडिकल अफसर–78
होम्योपैथिक डॉक्टर–137
आयुर्वेदिक डॉक्टर–207
मेडिकल कॉलेज शिक्षक–44
सीनियर डेंटल डॉक्टर–20
डेंटल डॉक्टर–23

Also Read: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की मोरहाबादी में कैसी है तैयारी?

Also Read: ‘महिला हिंसा पर ब्रेक के लिए तोड़ें चुप्पी’ रांची में महिला हिंसा प्रतिरोध दिवस पर शांति मार्च

Next Article

Exit mobile version