Govt job in Jharkhand 2021, Job News In Jharkhand Today रांची : राज्य के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय झारखंड शिक्षा परियोजना में 841 शिक्षकों और कर्मियों की नियुक्ति की जायेगी. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव राजेश शर्मा ने इसे लेकर सभी जिलों के उपायुक्तों को दिशानिर्देश दिया है. राज्य के 203 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 383 वार्डन/शिक्षिकाओं के पद रिक्त हैं, वहीं झारखंड शिक्षा परियोजना के प्रखंड व जिलास्तरीय कार्यालय में कर्मचारियों के 458 पद रिक्त हैं. शिक्षा सचिव ने सभी जिलों को रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू करने का निर्देश दिया है. नियुक्ति के लिए 25 जून से प्रक्रिया शुरू होगी.
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में शिक्षिकाओं की नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग द्वारा जिलों को कैलेंडर तैयार कर भेजा गया है. इसके तहत 15 अगस्त तक नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर चयनित अभ्यर्थियों के पदस्थापन की प्रक्रिया पूरी कर लेने को कहा गया है. राज्य के 203 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में वार्डन/ शिक्षिकाओं के 1015 पद स्वीकृत हैं. वर्तमान में विद्यालयों में मात्र 632 शिक्षिकाएं कार्यरत हैं.
विद्यालयों में 383 पद रिक्त हैं. वहीं परियोजना के प्रखंड व जिलास्तरीय कार्यालयों में कुल 1712 पद स्वीकृत हैं. वर्तमान में 1254 कर्मचारी कार्यरत हैं. परियोजना में कर्मियों के 458 पद रिक्त हैं. जिलास्तरीय कार्यालय में 200 व प्रखंड स्तरीय कार्यालय में 258 पद रिक्त हैं.
458 कर्मियों की शिक्षा परियोजना के प्रखंड व जिलास्तरीय कार्यालय में होगी नियुक्ति
383 वार्डन और शिक्षिकाओं के पद रिक्त हैं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में
200 जिलास्तरीय कार्यालय व प्रखंड स्तरीय कार्यालय में 258 पद रिक्त हैं.
रांची. शिक्षा सचिव द्वारा जिलों को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि पद रिक्त होने के कारण भारत सरकार ने रिक्त पदों के विरुद्ध मानदेय की स्वीकृति देने से इनकार कर दिया है. ऐसे में नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरी की जाये.
रोस्टर तैयार कर उपायुक्त स्तर से अनुमोदन : 15 जून तक
अनुमोदित रोस्टर को राज्य परियोजना कार्यालय से सत्यापित करानाः 18 जून तक
नियुक्ति के लिए जिला स्तर पर
विज्ञापन का प्रकाशन : 25 जून तक
आवेदन जमा करने की अंतिम
तिथि : 10 जुलाई तक
जमा आवेदन का डेटाबेस तैयार
करना : 20 जुलाई तक
उपायुक्त की अध्यक्षता में जिलास्तरीय चयन समिति द्वारा योग्य अभ्यर्थियों का चयन : 31 जुलाई तक
चयनित अभ्यर्थियों की सूची राज्य कार्यालय को भेजना : सात अगस्त तक
चयनित अभ्यर्थियों का विद्यालयवार पदस्थापन :15 अगस्त तक
रोस्टर तैयार कर उपायुक्त स्तर से अनुमोदन : 15 जून तक
अनुमोदित रोस्टर को राज्य परियोजना कार्यालय से सत्यापित करानाः 18 जून तक
नियुक्ति के लिए जिला स्तर पर
विज्ञापन का प्रकाशन : 25 जून तक
आवेदन जमा करने की अंतिम
तिथि : 10 जुलाई तक
जमा आवेदन का डेटाबेस तैयार
करना : 20 जुलाई तक
उपायुक्त की अध्यक्षता में जिलास्तरीय चयन समिति द्वारा योग्य अभ्यर्थियों का चयन : 31 जुलाई तक
चयनित अभ्यर्थियों की सूची राज्य कार्यालय को भेजना : सात अगस्त तक
चयनित अभ्यर्थियों का विद्यालयवार पदस्थापन :15 अगस्त तक
रोस्टर तैयार कर उपायुक्त स्तर से अनुमोदन : 15 जून तक
अनुमोदित रोस्टर को राज्य परियोजना कार्यालय से सत्यापित करानाः 18 जून तक
नियुक्ति के लिए जिला स्तर पर
विज्ञापन का प्रकाशन : 25 जून तक
आवेदन जमा करने की अंतिम
तिथि : 10 जुलाई तक
जमा आवेदन का डेटाबेस तैयार
करना : 20 जुलाई तक
उपायुक्त की अध्यक्षता में जिलास्तरीय चयन समिति द्वारा योग्य अभ्यर्थियों का चयन : 31 जुलाई तक
चयनित अभ्यर्थियों की सूची राज्य कार्यालय को भेजना : सात अगस्त तक
चयनित अभ्यर्थियों का विद्यालयवार पदस्थापन :15 अगस्त तक
Posted By : Sameer Oraon