JPSC: मेडिकल अफसर नियुक्ति में 868 आवेदन रद्द, 640 योग्य पाये गये

झारखंड में मेडिकल अफसर नियुक्ति के लिए आये आवेदनों में से कुल 868 आवेदन रद्द कर दिया गये और 640 ही योग्य पाये गये हैं. जेपीएससी द्वारा राज्य में 234 मेडिकल अफसर की नियुक्ति के लिए कुल 1508 आवेदन आये.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2022 10:11 AM

राज्य में मेडिकल अफसर नियुक्ति के लिए आये आवेदनों में से कुल 868 आवेदन रद्द कर दिया गये और 640 ही योग्य पाये गये हैं. जानकारी के अनुसार, जेपीएससी द्वारा राज्य में 234 मेडिकल अफसर (रेगुलर 232 पद और बैकलॉग 02 पद) की नियुक्ति के लिए कुल 1508 आवेदन आये. इनमें 232 रेगुलर पद पर नियुक्ति के लिए 1460 आवेदन में 827 आवेदन विभिन्न कारणों से रद्द कर दिये गये. वहीं कागजात सत्यापन और इंटरव्यू के लिए 633 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है.

इसी प्रकार बैकलॉग के दो पद के लिए कुल 48 आवेदन आये. इनमें 41 रद्द किये गये हैं, जबकि सात आवेदन ही योग्य पाये गये. आवेदन रद्द करने का कारण अधूरा आवेदन, शुल्क जमा नहीं करने, हार्ड कॉपी जमा नहीं करने, निर्धारित समय बीत जाने और ओवर एज आदि बताया गया है.

इंटरव्यू की तिथि से एक दिन पहले होगा सत्यापन :

इंटरव्यू की तिथि से एक दिन पहले अभ्यर्थी के कागजात का सत्यापन होगा. कागजात सत्यापन सुबह 10 बजे से और इंटरव्यू का आयोजन सुबह साढ़े नौ बजे से होगा. रेगुलर नियुक्ति के लिए योग्य पाये गये अभ्यर्थियों का कागजात सत्यापन 17 को और इंटरव्यू 18 नवंबर 2022 से लिया जायेगा. इसके लिए अभ्यर्थी अपना ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं, बैकलॉग के पद पर नियुक्ति के लिए कागजात सत्यापन 24 नवंबर को होगा, जबकि इंटरव्यू 25 नवंबर 2022 को लिया जायेगा.

डाक से नहीं भेजा जायेगा एडमिट कार्ड :

एडमिट कार्ड डाक द्वारा नहीं भेजा जायेगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं होने की स्थिति में अभ्यर्थी आयोग के हेल्पलाइन नंबर 9431301419, 9431301636 पर संपर्क कर सकते हैं या फिर आयोग में कार्य दिवस में दिन के 11 बजे से अपराह्न पांच बजे तक भी संपर्क कर एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. कागजात सत्यापन के लिए अभ्यर्थी अपने उपलब्ध कराये गये प्रमाण पत्र के आधार पर ही इंटरव्यू के लिए योग्य पाये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version