झारखंड में 25,996 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए सभी जिलों से मांगा गया प्रस्ताव, विभाग ने दिया ये निर्देश
झारखंड के प्रथम चरण में 25996 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति होगी. इसके लिए स्कूली शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को दिशा निर्देश भेजा है. जिसमें उन्होंने 50 हजार पदों का आरक्षण रोस्टर क्लियर करने का निर्देश दिया.
रांची: झारखंड में प्रथम चरण में 25996 शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर जिलों से अधियाचना (प्रस्ताव) मांगी गयी है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस संबंध में सभी जिलों को दिशा-निर्देश भेजा है. जिलों को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि राज्य में इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य के 20825 व स्नातक प्रशिक्षित 29175 शिक्षकों के पद सृजित किये गये हैं. इनमें से 25996 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जिलों से अधियाचना देने को कहा गया है.
जिलों को 50 हजार पदों का आरक्षण रोस्टर क्लियर करने का भी निर्देश दिया गया है. जिला स्तर से आरक्षण रोस्टर क्लियर होने व अधियाचना प्राप्त होने के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. इसके बाद अधियाचना झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को भेजी जायेगी.
पूर्व के 17446 पदों को किया गया समाहित :
प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में अब सहायक शिक्षक की जगह सहायक आचार्य की नियुक्ति होगी. पूर्व के सहायक शिक्षक के 17446 पद अब सहायक आचार्य में समाहित किये गये. राज्य में कक्षा एक से पांच में 20825 व छह से आठ में 29175 पद होंगे.
पदों की दी गयी जानकारी :
शिक्षा विभाग द्वारा नवसृजित 50 हजार पद में से किस जिला में कितने पद होंगे, इसकी जानकारी जिलों को उपलब्ध करा दी गयी है. जिलों को कक्षा एक से पांच व छह से आठ के लिए अलग-अलग पदों की जानकारी दी गयी है.
प्रथम चरण में जिलावार नियुक्ति
जिला 01-05 06-08
बोकारो 470 498
चतरा 958 779
देवघर 627 725
धनबाद 517 588
दुमका 730 932
गढ़वा 441 521
गिरिडीह 977 1361
गोड्डा 464 597
गुमला 409 630
हजारीबाग 436 548
जामताड़ा 333 476
खूंटी 252 323
जिला 01-05 06-08
कोडरमा 213 316
लातेहार 341 469
लोहरदगा 168 232
पाकुड़ 308 409
पलामू 795 1608
प सिंहभूम 637 735
पू सिंहभूम 479 630
रामगढ़ 188 232
रांची 617 818
साहेबगंज 392 523
सरायकेला 457 704
सिमडेगा 246 347
दूसरे चरण में 24 हजार शिक्षक होंगे नियुक्त
राज्य में 50 हजार शिक्षकों के पद में से दूसरे चरण में लगभग 24 हजार पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. प्रथम चरण की परीक्षा की प्रक्रिया शुरू होने के बाद झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा ली जायेगी. इसके बाद दूसरे चरण की नियुक्ति केे लिए आवेदन आमंत्रित किया जायेगा. इसकी तैयारी की जा रही है. सबसे अधिक पद पलामू जिला में है. प्रथम चरण में सबसे अधिक नियुक्ति के पद भी पलामू में ही है. पलामू के बाद गिरिडीह जिला है. शिक्षकों की नियुक्ति जिलावार होगी.