Jharkhand Govt job: झारखंड में मेडिकल अफसर के पद के लिए निकली वैकेंसी, 19 जून से भरे जायेंगे आवेदन

झारखंड में 256 मेडिकल अफसर की नियुक्ति होगी. इसके लिए 19 जून से ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे. उम्र सीमा का निर्धारण एक अगस्त 2023 की तिथि से होगा

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2023 9:04 AM

जेपीएससी झारखंड में 256 मेडिकल अफसर की नियुक्ति करेगा. इनमें 230 नियमित व 26 बैकलॉग नियुक्ति होगी. आयोग ने नियमित नियुक्ति के लिए 19 जून से 18 जुलाई 2023 (शाम पांच बजे ) तक ऑनलाइन आवेदन मांगा है़ परीक्षा शुल्क 21 जुलाई तक और हार्ड कॉपी चार अगस्त तक जमा होंगे. उम्र सीमा का निर्धारण एक अगस्त 2023 की तिथि से होगा. न्यूनतम आयु 23 वर्ष है़ 100-100 अंकों की चार पेपर की लिखित परीक्षा होगी तथा 40 अंक का इंटरव्यू लिया जायेगा.

अनारक्षित, इडब्ल्यूएस, बीसी वन व टू के लिए परीक्षा शुल्क 600 रुपये व बैंक चार्ज तथा एसटी/एससी के लिए परीक्षा शुल्क 150 रुपये व बैंक चार्ज लगेंगे. 230 पदों में 93 अनारक्षित, 22 इडब्ल्यूएस, 20 एससी, 64 एसटी, 18 बीसी वन व 13 बीसी टू कैटेगरी के हैं.

बैकलॉग के लिए 21 से भरे जायेंगे आवेदन :

बैकलॉग के 26 पदों पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी 21 जून से 20 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा शुल्क 24 जुलाई तक तथा हार्ड कॉपी 10 अगस्त तक जमा होंगे. उम्र सीमा की गणना एक अगस्त 2023 की तिथि से की जायेगी. न्यूनतम उम्र सीमा 23 वर्ष है. कुल 26 पदों में एसटी के 25 और बीसी वन, आदिम जनजाति, महिला, खेलकूद और नि:शक्त के एक-एक पद शामिल हैं. नियुक्ति के लिए 100 अंकों के चार पेपर की लिखित परीक्षा व 40 अंक का इंटरव्यू होगा.

Next Article

Exit mobile version