20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कब होगी जूनियर इंजीनियर की परीक्षा, एडमिट कार्ड कब से कर सकेंगे डाउनलोग ? JSSC ने जारी किया नोटिफिकेशन

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग जूनियर इंजीनियर के 1500 से ज्यादा पदों पर नियुक्ति के आवेदन मांगा है. टोटल रिक्त पदों की संख्या 1556 है. इसमें खान निरीक्षक की 34 सीटें भी शामिल है.

झारखंड में कर्मचारी चयन आयोग द्वारा संचालित जूनियर इंजीनियर की परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल जेएसएससी ने परीक्षा को लेकर संभावित तिथि जारी कर दी है. आयोग की सूचना के अनुसार परीक्षा का आयोजन 2 सितंबर को संभावित है. ये परीक्षा राज्यभर के तमाम सभी जिलों में संपन्न होगी.

वहीं प्रवेश पत्र की डाउनलोड करने की तिथि की घोषणा अभी नहीं हुई है. जेएसएससी ने कहा है कि एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि अब www.jssc.nic.in पर याथाशीघ्र प्रकाशित की जाएगी. हालांकि, सूत्रों की मानें तो प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि परीक्षा से 2 सप्ताह पूर्व जारी कर दी जाएगी. ज्ञात हो कि ये नियुक्तियां नियमित और बैकलॉग दोनों के लिए है.

1500 से अधिक पोस्ट के लिए मांगा गया है आवेदन

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग जूनियर इंजीनियर के 1500 से ज्यादा पदों पर नियुक्ति के आवेदन मांगा है. टोटल रिक्त पदों की संख्या 1556 है. इसमें खान निरीक्षक की 34 सीटें भी शामिल है. इसके अलावा मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (एमवीआइ) के 44 पद को भी शामिल किया गया है. बता दें कि खान निरीक्षक के पद को आयोग ने बाद में जोड़ा था.

Also Read: झारखंड गठन के बाद सिर्फ एक बार हुई है उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति, 3712 पद रिक्त
क्या है आयु सीमा

जेएसएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया था कि झारखंड डिप्लोमा स्तर जेडीएलसीसीई 2023 के लिए 1 अगस्त 2023 तक न्यूनतम 18 साल व अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए. हालांकि, सरकारी नियमानुसार आरक्षित वर्गों के लिए आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान है.

Also Read: झारखंड के जूनियर इंजीनियरों के लिए बड़ी खुशखबरी, सीटों की संख्या में हुई बढ़ोतरी
क्या होगा वेतमान

जेएसएससी द्वारा संचालित होने वाली इस परीक्षा में प्रत्येक पदों के लिए अलग अलग वेतनमान निर्धारित किया गया है. खास कर के अगर हम खान निरीक्षक की बात करें तो ये पे-मैट्रिक्स लेवल 6 के अंतर्गत आता है. इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से खनन अभियंत्रण में डिप्लोमा की डिग्री होना अनिवार्य है.

किस पोस्ट के लिए कितने पद खाली हैं

कनिष्ठ अभियंता यांत्रिकी- 26

जूनियर इंजीनियर सिविल- 223

जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिक- 46

अवर अभियंता नागरिक शहरी विकास एवं आवास विभाग- 188

कनिष्ठ अभियंता यांत्रिक शहरी विकास एवं आवास विभाग- 51

अवर अभियंता नागरिक जल संसाधन विभाग- 400

अवर अभियंता यांत्रिक जल संसाधन विभाग- 30

अवर अभियंता सिविल पथ निर्माण विभाग- 457

कनिष्ठ अभियंता कृषि- 11

अवर अभियंता विद्युत विद्युत विभाग- 04

खान निरीक्षक- 34

मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर- 44

छह जुलाई थी आवेदन की अंतिम तिथि

डिप्लोमा धारक आवेदक करने वाले इच्छुक उम्मीदवार के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि छह जुलाई थी. परीक्षा शुल्क का भुगतान करने की तारीख आठ जुलाई की मध्य रात्रि तक निर्धारित की गयी थी. वहीं, फोटो व हस्ताक्षर अपलोड 10 जुलाई की मध्य रात्रि तक थी. वहीं, जमा आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि का संशोधन की प्रक्रिया कल से ही जारी है. जो 14 जुलाई की मध्य रात्रि तक कर सकेंगे.

पिछले साल कैंसल कर दी गयी थी परीक्षा

ये परीक्षा बीते साल ही आयोजित होनी थी लेकिन झारखंड कर्मचारी चयन आयोग इसकी परीक्षा कैंसल कर दी थी. बाद में झारखंड हाईकोर्ट ने भी राज्य सरकार द्वारा बनायी गयी नियोजन नीति को कैंसल कर दिया था. जिसके बाद जेएसएससी द्वारा संचालित होने वाली तमाम सभी परीक्षाओं को रद्द हो गया था.

ऐसे डाउनलोड करें नोटिस

जेएसएससी की कैंसिल परीक्षा का नोटिस देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jssc.gov.in पर.

इतना करते ही कमीशन का होमपेज आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखेगा.

यहां नोटिस बोर्ड सेक्शन में JSSC JE Exam 2022 Cancellation नोटिस लिंक चेक करें.

अब लिंक मिलने पर उस पर क्लिक करें और जो भी डिटेल्स मांगे जा रहे हों, वे सबमिट करें.

इतना करके सबमिट का बटन दबा दें. जेएसएससी जेई कैंसिलेशन नोटिस की पीडीएफ आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.

यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं

कैसे करें परीक्षा की तैयारी

झारखंड जूनियर इंजीनियर परीक्षा मुख्य दो चरणों में संपन्न की जाती है. जिसमें पहले मुख्य लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाता है और उसके बाद डॉक्यूमेंट सत्यापन होता है. अगर आप इसकी तैयारी में लगे हैं तो सबसे पहले एग्जाम पैटर्न को समझ लें. उसके बाद सिलेबस को ठीक ढंग से पढ़कर उसके अनुरूप तैयारी करें. ये ध्यान रखें कि आप हर सबजेक्ट और टॉपिक आपका मजबूत पक्ष नहीं हो सकता. इसलिए आप उस टॉपिक पर मजबूत पकड़ बना लें और उसका बार बार रिवीजन करें. कोशिश करें कि जिस अध्याय से सबसे अधिक प्रशन पूछे जाते हैं उसकी तैयारी ठीक ढंग से हो गयी हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें