23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JTET नियमावली में फिर होगा बदलाव, दूसरे चरण में 24 हजार शिक्षकों की नियुक्ति, जानें कब शुरू होगी प्रक्रिया

झारखंड के प्राथमिक व मध्य विद्यालय में 50 हजार सहायक आचार्य (प्राथमिक शिक्षक) के पद सृजित किये गये हैं. इनमें से 26 हजार शिक्षकों की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू की गयी है.

रांची : राज्य में झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा नियमावली में फिर बदलाव होगा. झारखंड हाइकोर्ट के निर्णय के अनुरूप इसमें संशोधन किया जायेगा. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा इसकी प्रक्रिया जल्द पूरी की जायेगी. हाइकोर्ट के निर्णय के अनुरूप झारखंड के प्राथमिक व मध्य विद्यालय शिक्षक नियुक्ति में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) सफल अभ्यर्थियों को भी शामिल होने का मौका मिलेगा. इसके अलावा झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा नियमावली पर मांगे गये दिशा-निर्देश के अनुरूप भी इसमें बदलाव किया जायेगा. राज्य में अब अगले वर्ष झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा ली जायेगी. झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के बाद दूसरे चरण के शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी.

राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालय में 50 हजार सहायक आचार्य (प्राथमिक शिक्षक) के पद सृजित किये गये हैं. इनमें से 26 हजार शिक्षकों की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू की गयी है. नियुक्ति के लिए परीक्षा जनवरी में ली जायेगी. राज्य में दूसरे चरण के शिक्षक नियुक्ति शिक्षक पात्रता परीक्षा के बाद होगी. दूसरे चरण में 24 हजार शिक्षकों की नियुक्ति होगी.

Also Read: झारखंड के 10 हजार से अधिक वित्तरहित शिक्षक आर-पार के मूड में, उपवास से लेकर सीएम आवास घेराव तक का है प्लान
शिक्षा विभाग ने तैयार किया प्रस्ताव

राज्य में वर्तमान प्राथमिक व मध्य विद्यालय में 26 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. हाइकोर्ट के आदेश के अनुरूप इसमें केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल अभ्यर्थियों को भी शामिल होने का अवसर देने की तैयारी है. इसके लिए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा प्रस्ताव तैयार किया गया है. शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में प्रस्ताव कार्मिक विभाग को भेजा जायेगा. सरकार स्तर पर प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस संबंध में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को पत्र भेजा जायेगा. इसके बाद आयोग द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल अभ्यर्थियों के आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

मार्च से पहले नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी

राज्य में 26 हजार सहायक आचार्य की नियुक्ति प्रक्रिया मार्च से पहले पूरी करने की तैयारी है. इसके बाद झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा ली जायेगी. झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के बाद फिर 24 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी. 24 हजार शिक्षकों की नियुक्ति भी अगले वर्ष अक्तूबर तक पूरी करने की तैयारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें