पेयजल विभाग में सहायक इंजीनियरों की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू, जानें आवश्यक योग्यता व शर्तें
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने सहायक अभियंता और कनीय अभियंता की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया पूरी कर ली है, और इसके लिए एजेंसी का भी चयन कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार इसी माह एजेंसी की ओर से विज्ञापन निकाल जारी कर दिय़ा जाएगा.
रांची : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन के लिए अनुबंध पर कनीय व सहायक अभियंता के 139 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. नियुक्ति को लेकर विभाग की ओर से एजेंसी का भी चयन कर लिया गया है. एजेंसी को ही विज्ञापन निकालने से लेकर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, इसी माह एजेंसी की ओर से विज्ञापन निकाल कर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. विभाग में कनीय अभियंता के 96 व सहायक अभियंता के 43 पदों पर बहाली होनी है. नियमावली में बहाली के लिए झारखंड से मैट्रिक और इंटर होना अनिवार्य किया गया है.
वहीं झारखंड स्थित संस्थान से डिप्लोमा की डिग्री को अनिवार्य व बाध्यकारी नहीं किया गया है. इसको लेकर विभाग की ओर से कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग से मंतव्य मांगा गया था. पूछा गया था कि डिप्लोमा योग्यता स्तर के पदों पर नियुक्ति के लिए झारखंड स्थित संस्थान से डिप्लोमा की डिग्री प्राप्त करना आवश्यक है अथवा नहीं.
कार्मिक विभाग की ओर से मंतव्य मिलने के बाद पेयजल स्वच्छता विभाग ने बहाली में झारखंड से डिप्लोमा की डिग्री को अनिवार्य व बाध्यकारी नहीं रखा है. विभाग ने इन शर्तों को नियमावली में शामिल कर विज्ञापन का प्रारूप तैयार कर एजेंसी को सौंप दिया है.
Posted By : Sameer Oraon