18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में जल्द होने वाली है बंपर बहाली, शिक्षा, गृह और वन विभाग में 55,524 पदों पर होगी नियुक्ति

सीएम हेमंत सोरेन ने गृह विभाग, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा वन विभाग में 55524 रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि तीनों विभागों में नियुक्ति नियमावलियों की सभी बाधाओं को दूर करते हुए एक माह में अधियाचना जेएसएससी को भेजें.

रांची : नौकरी की तलाश कर रहे झारखंड के लोगों के लिए खुशखबरी है, राज्य में 55524 पदों पर बंपर बहाली होगी. ये नियुक्ति गृह विभाग, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा वन विभाग में होगी. सीएम हेमंत सोरेन ने इससे संबंधित निर्देश जारी कर दिये हैं. उन्होंने कहा है नियमावली में आ रही सभी बाधाओं को दूर कर एक माह के अंदर इसकी अधिसूचना जेएसएससी को भेजें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी विभागीय रिक्तियों को शीघ्रता से भरने के लिए प्रतिबद्ध है.

विभागों में रिक्त पदों पर जल्द से जल्द चयन हो सके, इसके लिए नियुक्ति नियमावली एवं रोस्टर से संबंधित जितनी भी विसंगतियां हैं, उन्हें दूर कर विज्ञापन प्रकाशित करें. यह निर्देश सीएम ने मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में कही. मौके पर सीएम के समक्ष विभागीय अधिकारियों ने विभिन्न श्रेणियों के रिक्त पदों की विस्तृत जानकारी रखी.

गृह विभाग के 13473, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के 38000 तथा वन विभाग के 4051 विभिन्न श्रेणियों के रिक्त पदों की जानकारी दी गयी. इन रिक्तियों के संबंध में सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द इन सभी पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया में तेजी लायें.

युवाओं को मिलेगा मौका :

सीएम ने कहा कि नियुक्ति शुरू होने से राज्य के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा अवसर मिलेगा और संबंधित विभागों में रिक्त पड़े पदों को तत्काल भरा जा सकेगा. बैठक में वन विभाग के अपर मुख्य सचिव एल.ख्यांगते, डीजीपी नीरज सिन्हा, गृह विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, कार्मिक विभाग की प्रधान सचिव वंदना डाडेल, वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह, सीएम के सचिव विनय कुमार चौबे, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव राजेश शर्मा, पीसीसीएफ एके रस्तोगी, एपीसीसीएफ संजय श्रीवास्तव सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें