झारखंड के बेरोजगार युवकों के लिए खुशखबरी, लाखों लोगों को मिलेगी नौकरी, अगले महीने से शुरू हो जाएगी प्रक्रिया
अगले माह झारखंड सरकार अपना दूसरा स्थापना दिवस मनायेगी, इस मौके पर लाखों बेरोजगार युवकों को नौकरी की सौगात बांटने की तैयारी में है. राज्य सरकार द्वारा नियुक्ति के लिए निर्धारित अहर्ता के मुताबिक नियमावलियों में संशोधन किया जायेगा
Jharkhand News, Ranchi News रांची : हेमंत सरकार दूसरे स्थापना दिवस पर 29 दिसंबर को नौकरी की सौगात बांटने की तैयारी में है. इसे लेकर कैबिनेट की अगली बैठक में विभिन्न विभागों की नियुक्ति नियमावलियों में संशोधन की तैयारी की जा रही है. राज्य सरकार द्वारा नियुक्ति के लिए निर्धारित अहर्ता के मुताबिक नियमावलियों में संशोधन किया जायेगा. नियमावली में अभ्यर्थियों के लिए 10वीं और 12वीं की पढ़ाई राज्य के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों से ही करने की अनिवार्यता से संबंधित प्रावधान किया जायेगा.
12 को होगी कैबिनेट की बैठक :
12 नवंबर को होनेवाली कैबिनेट की बैठक में विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द पूरी करने के लिए नियुक्ति नियमावलियों में संशोधन की स्वीकृति दी जायेगी.
विभिन्न विभागों की नियुक्ति नियमावली में बदलाव की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. मुख्यमंत्री कार्यालय भी इसे लेकर विभिन्न विभागों में की जा रही कार्यवाही की रिपोर्ट ले रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक लाख से अधिक पदों पर शीघ्र नियुक्ति की घोषणा की है. उसे पूरा करने के लिए राज्य कर्मचारी चयन आयोग को अधियाचना भेजने का काम जल्द होना है.
Posted By : Sameer Oraon