25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में आने वाली है सरकारी नौकरियों की बहार, विश्वविद्यालयों में 2400 असिस्टेंट प्रोफेसर की होगी नियुक्ति

राज्यपाल द्वारा इससे संबंधित झारखंड राज्य विवि (संशोधन) विधेयक को स्वीकृत किये जाने के बाद विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. विवि ने पूर्व में विभाग को यूनिट मान कर आरक्षण तय कर रिक्ति भेजी थी

संजीव सिंह, रांची : झारखंड के सरकारी विश्वविद्यालयों में 2400 अस्सिटेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की जायेगी. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने सभी विवि का रोस्टर क्लियर कर संबंधित विवि को भेज दिया है. हर विवि में 300 से 400 पद पर नियुक्ति होगी. सबसे कम पद डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि (डीएसपीएमयू) में हैं. असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति यूजीसी रेगुलेशन 2018 के तहत होगी. सभी विवि को नियुक्ति के लिए प्रस्ताव जेपीएससी के पास भेजने के लिए कहा गया है. विवि द्वारा प्रस्ताव मिलते ही आयोग विज्ञापन जारी करेगा.

विवि को एक यूनिट मान कर होगी नियुक्ति :

राज्य के विवि में अब विवि को यूनिट मान कर ही आरक्षण तय कर नियुक्ति करने का प्रावधान रखा गया है. राज्यपाल द्वारा इससे संबंधित झारखंड राज्य विवि (संशोधन) विधेयक को स्वीकृत किये जाने के बाद विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. विवि ने पूर्व में विभाग को यूनिट मान कर आरक्षण तय कर रिक्ति भेजी थी, लेकिन बाद में उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने विवि को यूनिट मान कर विषयवार रिक्ति भेजने का निर्देश दिया था.

विवि सेवा आयोग के गठन की भी है तैयारी

इधर, राज्यपाल सह कुलाधिपति के निर्देश पर उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा विवि सेवा आयोग के गठन की भी तैयारी की जा रही है. इसके लिए प्रस्ताव तैयार हो गया है. विवि शिक्षकों की प्रोन्नति की प्रक्रिया विवि सेवा आयोग से ही कराने का प्रावधान रखा जा रहा है. वर्तमान में यह प्रक्रिया जेपीएससी द्वारा पूरी की जा रही है. पिछली बार भी इसके गठन का प्रस्ताव बना था, लेकिन मुख्यमंत्री ने इस पर अपनी सहमति नहीं दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें