13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukri: JPSC असिस्टेंट इंजीनियर परीक्षा का कब निकलेगा रिजल्ट, इंटरव्यू की संभावित तारीख भी जारी

जेपीएससी द्वारा आयोजित 637 सिविल असिस्टेंट इंजीनियर मेंस परीक्षा का रिजल्ट जून में जारी होने की संभावना है. जबकि इंटरव्यू जुलाई के प्रथम सप्ताह में लिया जायेगा. आयोग ने 17 दिसंबर को संशोधित मॉडल आंसर जारी करने के बाद रिजल्ट जारी नहीं किया था.

रांची : जेपीएससी द्वारा 637 सिविल असिस्टेंट इंजीनियर नियुक्ति मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जून (2022) के दूसरे हफ्ते में जारी कर दिया जायेगा, जबकि इंटरव्यू जुलाई के प्रथम सप्ताह में लिया जायेगा. नियुक्ति के लिए मुख्य परीक्षा 22 से 24 अक्तूबर 2021 तक ली गयी थी. आयोग द्वारा 17 दिसंबर 2021 को संशोधित मॉडल आंसर जारी किये जाने के बाद रिजल्ट नहीं निकाले जाने से अभ्यर्थी परेशान थे. इसे लेकर कई अभ्यर्थियों ने अध्यक्ष से बातचीत भी की थी. अध्यक्ष ने आश्वासन दिया था कि वह रिजल्ट के संबंध में शीघ्र ही वेबसाइट के माध्यम से जानकारी दे देंगे.

5548 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में सफल घोषित :

वर्ष 2019 से चल रही नियुक्ति परीक्षा में पीटी में 5548 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित हुए हैं. इनमें सिविल इंजीनियरिंग के लिए 4556 और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए 992 अभ्यर्थी हैं. आयोग ने संशोधित फाइनल मॉडल उत्तर में अभ्यर्थियों को 10 प्रश्न के पूरे अंक यानी प्रति प्रश्न दो अंक देने का निर्णय लिया है.

जबकि एक प्रश्न के दो विकल्प सही पाये गये हैं. मैकेनिकल इंजीनियरिंग विषय के पेपर वन में आठ प्रश्न और मैकेनिकल इंजीनियरिंग पेपर टू में दो प्रश्न के उत्तर में सभी विकल्प गलत रहने की स्थिति में पूरे अंक दिये जा रहे हैं.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें