Sarkari Naukri: सिविल सेवा (बैकलॉग) पीटी 21 जनवरी को, इस दिन से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा (बैकलॉग) के लिए परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड डाक द्वारा नहीं भेजा जायेगा. एडमिट कार्ड, अटेंडेंस शीट व परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश आयोग की वेबसाइट से नौ जनवरी 2024 से डाउनलोड कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2023 4:25 AM
an image
  • 3169 अभ्यर्थियों के लिए रांची के केंद्रों पर दो पालियों में ली जायेगी परीक्षा

झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा छह वर्ष पूर्व सिविल सेवा बैकलॉग नियुक्ति के लिए मंगाये गये आवेदन पर 24 जनवरी 2024 को प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) लेने का निर्णय लिया है. परीक्षा रांची में दो पालियों में होगी. पहली पाली में सामान्य अध्ययन प्रथम पत्र की परीक्षा सुबह 10 बजे से दिन के 12 बजे तक होगी, जबकि द्वितीय पाली में सामान्य अध्ययन द्वितीय पत्र की परीक्षा दोपहर दो बजे से अपराह्न चार बजे तक होगी. इस परीक्षा में लगभग 3169 अभ्यर्थी शामिल होंगे. आयोग ने स्पष्ट किया है कि झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा (बैकलॉग) के लिए परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड डाक द्वारा नहीं भेजा जायेगा. एडमिट कार्ड, अटेंडेंस शीट व परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश आयोग की वेबसाइट से नौ जनवरी 2024 से डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षार्थी को अपना पंजीयन संख्या (रजिस्ट्रेशन नंबर ) और जन्म तिथि (डेट ऑफ बर्थ) डाल कर डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी. परीक्षार्थी को ब्लू बॉल प्वाइंट पेन का ही प्रयोग करना होगा. परीक्षा केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, बैग, किताब-कॉपी, खाद्य सामग्री आदि लेकर प्रवेश नहीं करना है. परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले पहुंचना होगा. परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट के बाद प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. दिव्यांग को परीक्षा तिथि से तीन दिन पूर्व श्रुतिलेख के लिए केंद्राधीक्षक के पास प्रमाण पत्र सहित आवेदन करना होगा.

पांच दिसंबर 2017 से 19 जनवरी 2018 तक मंगाये गये थे आवेदन

आयोग में कुल 10 पदों पर नियुक्ति के लिए यह प्रक्रिया वर्ष 2017 से लंबित है. झारखंड में नियुक्ति के लिए आयोग ने इच्छुक अभ्यर्थियों से पांच दिसंबर 2017 से 19 जनवरी 2018 तक आवेदन आमंत्रित किये थे. कुल 10 पदों में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के चार पद हैं, जो बीसी केटोगरी के हैं. इसी प्रकार कारा अधीक्षक (जेल सुपरिटेंडेंट) के चार पद हैं, जिनमें एससी के दो, बीसी वन के एक तथा बीसी टू के एक पद हैं. जबकि नियोजन पदाधिकारी/जिला नियोजन पदाधिकारी (इंप्लाइमेंट अफसर/डिस्ट्रिक्ट इंप्लाइमेंट अफसर) के दो पद हैं.

Also Read: जेपीएससी के तत्कालीन सदस्य और को-ऑर्डिनेटर प्रोफेसर के कहने पर बढ़ाये गये थे 12 लोगों के नंबर

11 से मेडिकल अफसर का इंटरव्यू, 12 अयोग्य करार

जेपीएससी ने राज्य में 230 मेडिकल अफसर की नियुक्ति के लिए 439 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल होने के योग्य माना है. वहीं कागजात सत्यापन के बाद 12 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए योग्य नहीं माना है. इन अभ्यर्थियों ने मुख्य रूप से नियमानुसार इंटर्नशिप पूरी नहीं की है. इंटरव्यू 11 से 16 दिसंबर तक आयोग कार्यालय में होगा. जिन अभ्यर्थियों को योग्य नहीं माना गया है, उनमें राहुल कुमार, स्नेहा श्रुति, अंजलि कुमारी, मनमोहन कुमार, कुमार गौरव, आलोक कुमार, विकास कुमार, शिवम रूपम, वरुण कुमार अरुण, निर्मल कुमार राज, सुभ्रांत सुमन और सताक्षी कीर्ति शामिल हैं.

Exit mobile version