9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukri: JPSC ने निकाली वैकेंसी, 27 जून से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

ये नियुक्ति सीडीपीओ के 64 पदों पर होगी. इसके लिए 27 जून से ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे. आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 जुलाई है. इन सभी पदों पर नियुक्ति प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से होगी.

झारखंड में अभी सरकारी नौकरियों के विज्ञापनों की झड़ी लग गयी है. जेपीएसएसी और जेएसएससी लगातार बहाली निकलता जा रहा है. इसी क्रम में झारखंड लोक सेवा आयोग ने एक और नौकरी को लेकर विज्ञापन जारी किया है. ये नियुक्ति सीडीपीओ के 64 पदों पर होगी. इसके लिए 27 जून से ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे. आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 जुलाई है.

इन सभी पदों पर नियुक्ति प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से होगी. प्री परीक्षा दो पेपर में संपन्न होगी. इसमें 100-100 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रशन पूछे जाएंगे. मुख्य परीक्षा हिन्दी, सामान्य अध्ययन और वैकल्पिक विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे. हालांकि, हिंदी का मार्क्स मेधा सूची में नहीं जुड़ेंगे. वहीं, वैकल्पिक विषय में गृह विज्ञान, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान तथा श्रम एवं समाज कल्याण विषय में से एक विषय अभ्यर्थियों का चुनना होगा.

Also Read: JPSC ने फूड सेफ्टी अफसर के लिए निकाली वैकेंसी, 14 जुलाई तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन, ये है शैक्षणिक योग्यता
किस श्रेणी में कितने पद

अनारक्षित : 34

अनुसूचित जाति : 02

अनुसूचित जनजाति : 21

बीसी वन : 01

आर्थिक रूप से कमजोर : 06

क्या है वेतनमान

बाल विकास पदाधिकारियों को पे मैट्रिक लेवल 2 के तहत 8300-34800 रुपये नियुक्ति के बाद दिए जायेंगे. नियुक्ति के पश्चात इन्हें दो साल ट्रेनिंग पर रखा जाएगा. बता दें कि इस पद के लिए 50 फीसदी सीट महिलाओं के आरक्षित की गयी है. वहीं, एक पद खेल कोटा के लिए, एक ब्लाइंड और निशक्तों के लिए 2 पद रखे गये हैं.

Also Read: झारखंड में सरकारी नौकरी: धनबाद के आवासीय विद्यालयों में होगी शिक्षकों की नियुक्ति, जानें कितने पद हैं रिक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें