झारखंड में अभी सरकारी नौकरियों के विज्ञापनों की झड़ी लग गयी है. जेपीएसएसी और जेएसएससी लगातार बहाली निकलता जा रहा है. इसी क्रम में झारखंड लोक सेवा आयोग ने एक और नौकरी को लेकर विज्ञापन जारी किया है. ये नियुक्ति सीडीपीओ के 64 पदों पर होगी. इसके लिए 27 जून से ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे. आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 जुलाई है.
इन सभी पदों पर नियुक्ति प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से होगी. प्री परीक्षा दो पेपर में संपन्न होगी. इसमें 100-100 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रशन पूछे जाएंगे. मुख्य परीक्षा हिन्दी, सामान्य अध्ययन और वैकल्पिक विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे. हालांकि, हिंदी का मार्क्स मेधा सूची में नहीं जुड़ेंगे. वहीं, वैकल्पिक विषय में गृह विज्ञान, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान तथा श्रम एवं समाज कल्याण विषय में से एक विषय अभ्यर्थियों का चुनना होगा.
Also Read: JPSC ने फूड सेफ्टी अफसर के लिए निकाली वैकेंसी, 14 जुलाई तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन, ये है शैक्षणिक योग्यता
अनारक्षित : 34
अनुसूचित जाति : 02
अनुसूचित जनजाति : 21
बीसी वन : 01
आर्थिक रूप से कमजोर : 06
बाल विकास पदाधिकारियों को पे मैट्रिक लेवल 2 के तहत 8300-34800 रुपये नियुक्ति के बाद दिए जायेंगे. नियुक्ति के पश्चात इन्हें दो साल ट्रेनिंग पर रखा जाएगा. बता दें कि इस पद के लिए 50 फीसदी सीट महिलाओं के आरक्षित की गयी है. वहीं, एक पद खेल कोटा के लिए, एक ब्लाइंड और निशक्तों के लिए 2 पद रखे गये हैं.