16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में 422 डॉक्टरों की होगी नियुक्ति, जानें किस वर्ग के लिए कितनी है सीट और कब से कर सकेंगे आवेदन

जेपीएससी ने 422 डॉक्टरों की निय़ुक्ति के लिए 2 मार्च से आवेदन मांगे हैं. जो कि 24 मार्च तक जमा होंगे. इसमें यूनानी डॉक्टर के 78 पद, हैम्यौपैथिक डॉक्टर के 137 और आयुर्वेदिक डॉक्टर के 207 पद शामिल हैं. इसकी नियुक्ति मौखिकव लिखित परीक्षा के आधार पर होगी.

रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की ओर से राज्य में 422 यूनानी, होम्यौपैथिक व आयुर्वेदिक डॉक्टरों की नियुक्ति होगी. आयोग ने योग्य अभ्यर्थियों से दो मार्च से 24 मार्च तक अॉनलाइन आवेदन मांगे हैं. शुल्क 25 मार्च 2022 तक जमा होंगे. हार्ड कॉपी निबंधित डाक या स्पीड पोस्ट से आयोग कार्यालय में पांच अप्रैल 2022 तक जमा करने को कहा गया है. जेपीएससी ने रविवार को इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है.

कुल 422 रिक्तियों में यूनानी डॉक्टर के 78 पद, हैम्यौपैथिक डॉक्टर के 137 अौर आयुर्वेदिक डॉक्टर के 207 पद शामिल हैं. यूनानी डॉक्टर के कुल 78 पदों में 33 अनारक्षित, 21 एसटी, आठ एससी, चार बीसी वन, पांच बीसी टू अौर सात पद इडब्ल्यूएस के शामिल हैं. हैम्योपैथिक डॉक्टर के कुल 137 पद में अनारक्षित 61, एसटी 37, एससी 13, बीसी वन 10, बीसी टू तीन और इडब्ल्यूएस के 13 पद शामिल हैं.

आयुर्वेदिक डॉक्टर के 207 पद में अनारक्षित 88, एसटी 62, एससी 21, बीसी वन 11, बीसी टू पांच अौर इडब्ल्यूएस के 20 पद शामिल हैं. आवेदन के लिए अभ्यर्थी की एक अगस्त 2021 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गयी है. अधिकतम आयु अनारक्षित के लिए 42 वर्ष, बीसी के लिए 44 वर्ष, महिला के लिए 45 वर्ष, एससी/एसटी के लिए 47 वर्ष अौर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 42 वर्ष निर्धारित किये गये हैं. नि:शक्त के लिए पांच वर्ष की छूट दी गयी है.

नियुक्ति लिखित व मौखिक परीक्षा के आधार पर होगी

422 डॉक्टरों की नियुक्ति लिखित व मौखिक परीक्षा के आधार पर होगी. लिखित परीक्षा अॉब्जेक्टिव टाइप प्रश्न के आधार पर होगी, जिसमें 100-100 अंकों के पांच पेपर होंगे. प्रत्येक पेपर के लिए दो घंटे का समय निर्धारित हैं. मौखिक परीक्षा 50 अंकों की होगी. जो अभ्यर्थी अनुबंध पर लगातार पांच वर्ष तक कार्यरत हैं, उन्हें प्रत्येक वर्ष के आधार पर परीक्षा में दो अंक की प्राथमिकता एक बार दी जायेगी. यानी अधिकतम 10 अंक मिलेंगे.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें