JSSC Exam 2022 रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने पूर्व में जारी परीक्षा कैलेंडर को संशोधित किया है. इसमें नौ प्रतियोगी परीक्षाओं का जिक्र किया गया है. इसमें से फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री में साइंटिफिक असिस्टेंट की नियुक्ति के लिए प्रतियोगिता परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जा चुकी है.
परीक्षा लेने के बाद आयोग ने औपबंधिक उत्तर कुंजी का भी प्रकाशन किया है. इस पर अभ्यर्थियों से सात मार्च की शाम 5:00 बजे तक आपत्ति मांगी गयी है. झारखंड स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन ऑनलाइन जमा हो रहा है. परीक्षा मई अंतिम सप्ताह में संभावित है.
Also Read: Sarkari Naukri 2022: JSSC ने इन पदों के लिए कट ऑफ डेट में किया संशोधन, आवेदन करने की बढ़ी तारीख
वहीं झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का संभावित आयोजन अप्रैल के अंतिम सप्ताह में होगा. इसके अलावा तकनीकी/विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, इंटरमीडिएट स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा, मैट्रिक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा सहित नौ परीक्षाओं से संबंधित संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है. परीक्षा से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर जाएं.
रांची : झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2021 में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी व प्लानिंग असिस्टेंट पद के लिए निर्धारित कट ऑफ डेट को संशोधित किया गया है. साथ ही आवेदन की तिथि भी बढ़ायी गयी है. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार व राजभाषा विभाग के पत्रांक 1264/28.2.2022 के आलोक में कट ऑफ डेट को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा संशोधित किया गया है.
इसके अलावा आयोग की ओर से वैसे अभ्यर्थियों का ऑनलाइन आवेदन चार मार्च से प्राप्त किया जायेगा. ऑनलाइन आवेदन पत्र 17 मार्च की मध्य रात्रि तक भरे जा सकेंगे, जबकि फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने की तिथि 19 मार्च की मध्य रात्रि तक निर्धारित है.
Posted By: Sameer Oraon