Sarkari Naukri in Jharkhand: JSSC CGL के आवेदन करने की तारीख बढ़ी, जानें अब कब तक कर सकेंगे आवेदन

जेएसएससी-सीजीएल के ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख बढ़ गयी है, अब अभियर्थी. 21 फरवरी की मध्य रात्रि तक आवेदन कर सकेंगे. फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने की तिथि 25 फरवरी की मध्य रात्रि तक निर्धारित है

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2022 8:41 AM

JSSC CGL Exam 2022 रांची: झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2021 (जेएसएससी-सीजीएल) का ऑनलाइन आवेदन देने की तिथि बढ़ा दी गयी है. अब 21 फरवरी की मध्य रात्रि तक आवेदन पत्र भरे जा सकेंगे. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तिथि झारखंड हाइकोर्ट के अंतरिम आदेश (मनोज कुमार बनाम झारखंड सरकार) के आलोक में संशोधित की गयी है.

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के परीक्षा नियंत्रक की ओर से आवश्यक सूचना जारी की गयी है. जारी सूचना की अनुसार 21 फरवरी की मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन जमा होंगे, जबकि 23 फरवरी की मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान हो सकेगा. फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने की तिथि 25 फरवरी की मध्य रात्रि तक निर्धारित है. समर्पित ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन 26 फरवरी से लेकर 28 फरवरी की मध्यरात्रि तक किया जा सकेगा. उल्लेखनीय है कि ऑनलाइन आवेदन का सोमवार को अंतिम दिन था.

झारखंड से मैट्रिक व इंटर पास होना अनिवार्य :

पूर्व में प्रकाशित विज्ञापन में कहा गया है कि आयोग में आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि तक स्नातक अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा. उक्त अनिवार्य योग्यता के अतिरिक्त सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए झारखंड के मान्यता प्राप्त संस्थान से मैट्रिक व इंटर उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा. वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के मामले में झारखंड से मैट्रिक व इंटर उत्तीर्ण होने का प्रावधान शिथिल रहेगा.

प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक कटेगा :

आयोग के अनुसार परीक्षा एक चरण (मुख्य परीक्षा) में ली जायेगी. परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी. सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ व बहु विकल्पीय उत्तर युक्त होंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन अंक मिलेंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक कटेगा. तीन पत्र होंगे प्रत्येक पत्र के लिए दो घंटे का समय मिलेगा. पहला पत्र भाषा ज्ञान, दूसरा पत्र जनजातीय क्षेत्रीय भाषा तथा तीसरा पत्र सामान्य ज्ञान का रहेगा.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version