JSSC CGL परीक्षा के आवेदन करने की तारीख फिर बढ़ी, जानें कब तक कर सकेंगे आवेदन, 956 पद है रिक्त

जेएसएससी परीक्षा आवेदन करने की तारीख फिर बढ़ गयी है. अब तीन मार्च की मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. कट ऑफ डेट संशोधित करते हुए एक अगस्त 2010 तय किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2022 8:55 AM

रांची : झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2021 का ऑनलाइन आवेदन देने की तिथि एक बार फिर बढ़ा दी गयी है. अब तीन मार्च की मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे जा सकेंगे. इसके अलावा वर्ष 2019 की प्रतियोगिता परीक्षा के तहत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पद के लिए आवेदन करनेवाले अभ्यर्थियों के मामले में कट ऑफ डेट संशोधित करते हुए एक अगस्त 2010 तय किया गया है.

पूर्व में इस पद के लिए कट ऑफ डेट एक अगस्त 2021 निर्धारित किया गया था. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पद के लिए कट ऑफ डेट और ऑनलाइन आवेदन तिथि झारखंड हाइकोर्ट के अंतरिम आदेश (मनोज कुमार बनाम झारखंड सरकार) के आलोक में संशोधित की गयी है.

इस संबंध में जेएसएससी की ओर से सूचना जारी की गयी है. इसके अनुसार, तीन मार्च की मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन जमा होंगे, जबकि पांच मार्च की मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान हो सकेगा. फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने की तिथि सात मार्च की मध्य रात्रि तक निर्धारित है. समर्पित ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन आठ मार्च से लेकर 10 मार्च की मध्यरात्रि तक किया जा सकेगा. ऑनलाइन आवेदन का 21 फरवरी की मध्य रात्रि तक अंतिम दिन था.

इन पदों पर होगी बहाली :

स्नातक स्तरीय 956 पदों पर बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा हो रहा है. इसमें सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के 384 पद, कनीय सचिवालय सहायक के 322 पद, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के 245 पद और प्लानिंग असिस्टेंट के पांच पदों सहित कुल 956 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति होगी.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version