Loading election data...

Sarkari Naukri : JSSC ने 956 पदों मांगे आवेदन, 15 जनवरी से कर सकेंगे अप्लाई, जानें जरूरी योग्यता

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2021 के तहत 956 पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू की है. आप इसके लिए 15 जनवरी से आवेदन कर सकते हैं. जिसमें शीर्ष स्तर के कई पद रिक्त हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2021 9:37 AM

रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2021 के 956 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके लिए अभ्यर्थी 15 जनवरी से आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा शुल्क समान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 100 रुपये रखा गया है जबकि एसटी एससी के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपये रखा गया है.

इन पदों में प्रशाखा पदाधिकारी के लिए 384 सीट, कनीय सचिवालय सहायक के 322 सीट, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के 245 सीट व प्लानिंग असिस्टेंट के 5 सीट निर्धारित किये गए हैं. ये आवेदन आप 16 फरवरी तक परीक्षा शुल्क भुगतान, फोटो व हस्ताक्षर अपलोड के साथ कर सकते हैं. लेकिन इसकी प्रिंट कॉपी आप 18 फरवरी तक ले सकते हैं.

जेएसएससी के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार समान्य वर्ग के अभियार्थियों को झारखंड के मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं व 12वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा आवेदन करने की तिथि तक इच्छुक छात्रों को स्नातक पास करना जरूरी है.

एक चरण में होगी परीक्षा :

आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अभियार्थियों को केवल 1 ही परीक्षा देनी होगी. ये परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी. सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ व बहुविकल्पीय उत्तर युक्त होंगे. इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है, यानी कि अभियार्थी के हर गलत आंसर पर 1 अंक कटेगा जबकि सही जवाबों के लिए प्रत्येक प्रश्न के 3 अंक मिलेंगे.

Also Read: JSSC परीक्षा का आवेदन शुल्क घटा, अब 1000 के बदले लगेंगे 100 रुपये, जानें एसटी एससी लोगों के लिए कितना लगेगा
इन अभियार्थियों को नहीं देना होगा परीक्षा शुल्क :

जो छात्र इस परीक्षा के लिए साल 2019 में आवेदन कर चुके थे उन लोगों को दोबारा आवेदन करना होगा लेकिन उन लोगों से परीक्षा शुल्क नहीं वसूला जाएगा. उन्हें नये आवेदन पत्र में पूर्व जमा आवेदन पत्र का रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्मतिथि दर्ज करना आवश्यक होगा

जनजातीय व क्षेत्रीय भाषाओं की भी परीक्षा होगी

जेएसएससी के विज्ञापन में यह भी कहा गया है कि पेपर-टू परीक्षा में जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा यानी कि संताली, बांगला, मुंडारी, हो, खड़िया, कुड़ुख (उरांव), कुरमाली, खोरठा, नागपुरी, पंचपरगनिया, उड़िया की परीक्षा देनी होगी.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version