JSSC ने मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए जारी किया जरूरी नोटिस, पढ़ें पूरी खबर

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने जारी विज्ञापन में कहा है कि मैट्रिक स्तर संयुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 9.08.2023 से 11.08.2023 तक की मध्य रात्रि तक आमंत्रित किया गये थे.

By Sameer Oraon | September 18, 2023 11:11 AM

झारखंड में मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की वैकेंसी के लिए आवेदन करने वालों के लिए बड़े काम की खबर है. दरअसल जेएसएससी ने इन उम्मीदवारों के लिए एक विज्ञापन जारी किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि जिन लोगों ने निर्धारित समयावधि तक फीस का भुगतान नहीं किया है तो वे 22 सितंबर तक भुगतान कर लें. नहीं तो आपका आवेदन रद्द किया जा सकता है. इसके लिए आज से ही कर्मचारी चयन आयोग ने लिंक उपलब्ध करा दिया है.

क्या कहा है आयोग ने

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने जारी विज्ञापन में कहा है कि मैट्रिक स्तर संयुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 9.08.2023 से 11.08.2023 तक की मध्य रात्रि तक आमंत्रित किया गये थे. जबकि परीक्षा शुल्क भुगतान करने के लिए दिनांक 5.08.2023 की मध्य रात्रि तक निर्धारित थी. तकनीकी कारणों से विभिन्न अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया है. आयोग द्वारा विचारोपरांत संबंधित अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क जमा करने हेतु दिनांक 18-09-2023 से दिनांक 22-09-2023 की मध्य रात्रि तक लिंक उपलब्ध कराया जा रहा है. निर्धारित सीमा के अंतर्गत परीक्षा शुल्क नहीं जमा करने की स्थिति में अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता रद्द की जा सकती है.

455 पदों पर निकली थी वैकेंसी

झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए 455 पदों पर वैकेंसी के लिए आवेदन निकाला था. इस पद पर आवेदकों की न्यूनतम योग्यता 10वीं पास और अधिकतम आयु 35 वर्ष थी. हालांकि, राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को झारखण्ड सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गयी थी.

Also Read: अब तक नहीं आई JSSC LDC की वैकेंसी, छात्र हो रहे परेशान, बीते 1 साल में 3 बार जारी हो चुका है संशोधित कैलेंडर
पद और रिक्तियों की संख्या

कीटपालक एवं सकमक्ष

अनारक्षित : 106

एसटी : 68

एससी : 27

अत्यंत पिछड़ा वर्ग : 23

पिछड़ा वर्ग : 16

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग : 28

कुशल शिल्पी एवं समकक्ष

अनारक्षित : 76

एसटी : 48

एससी : 19

अत्यंत पिछड़ा वर्ग : 15

पिछड़ा वर्ग : 11

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग : 18

कुल : 187

Next Article

Exit mobile version