JSSC ने संशोधित विज्ञापन में वरीय अंकेक्षक के 138 पद हटा दिये, अभ्यर्थी परेशान

विज्ञापन संख्या 10/2022 के अंतर्गत वरीय अंकेक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा था, लेकिन वर्तमान विज्ञापन संख्या 18/2023 में उक्त पद को विलोपित कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2024 4:08 AM

रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने झारखंड तकनीकी/विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (नियमित नियुक्ति) के लिए जारी संशोधित विज्ञापन में वरीय अंकेक्षक के 138 पद हटा दिये. जबकि, पूर्व के विज्ञापन में आयोग ने उक्त पद के आधार पर अभ्यर्थियों से आवेदन भी मंगा लिया है. इससे अभ्यर्थी परेशान हैं व आयोग सहित वित्त व कार्मिक विभाग का चक्कर लगा रहे हैं. विभाग द्वारा अभ्यर्थियों को बताया जा रहा है कि आयोग को अधियाचना भेजी गयी है. विज्ञापन जारी करने का अधिकार आयोग के पास है.

हरगोविंद दास, रोहित सिंह, धीरज पांडेय सहित सैकड़ों अभ्यर्थियों ने कहा कि आयोग ने विज्ञापन संख्या 10/2022 के अंतर्गत वरीय अंकेक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा था, लेकिन वर्तमान विज्ञापन संख्या 18/2023 में उक्त पद को विलोपित कर दिया गया है. लेकिन, आयोग ने इस संबंध में कोई भी जानकारी अभ्यर्थियों को नहीं दी है. वे लोग उक्त पद के लिए वर्षों से तैयारी कर रहे हैं. उम्र सीमा भी पार हो रही है. कुल 138 पद में अनारक्षित के 55 पद, एसटी के 36, एससी के 14, बीसी वन के 11, बीसी टू के आठ व इडब्ल्यूएस के 14 पद शामिल हैं.

Also Read: झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन 22 जनवरी को 2500 युवाओं को देंगे ऑफर लेटर, ये है तैयारी

Next Article

Exit mobile version