झारखंड में स्थानीय भाषा का पाठ्यक्रम होगा मजबूत, जल्द होगी 200 से ज्यादा पदों पर शिक्षको‍ं की नियुक्तियां

झारखंड में कोल्हान विश्वविद्यालय अंतर्गत अंगीभूत महाविद्यालयों और स्नातकोत्तर केंद्रों पर स्थानीय भाषा की शिक्षकों की नियुक्ति होगी. इसे सीएम हेमंत की मंजूरी मिल चुकी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2021 6:14 AM
an image

govt job in jharkhand 2021, sarkari naukri in jharkhand रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोल्हान विश्वविद्यालय अंतर्गत अंगीभूत महाविद्यालयों और स्नातकोत्तर केंद्रों में क्षेत्रीय भाषाओं की पढ़ाई के लिए शिक्षकों के नये पद सृजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. उन्होंने इन शिक्षण संस्थानों में संताली, हो, कुडुख, कुरमाली व मुंडारी भाषा के शिक्षकों का पद सृजित करने के लिए प्रशासी पद वर्ग समिति के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य केवल सरकारी नौकरियों में ही राज्य की समृद्ध स्थानीय भाषा को प्राथमिकता देना नहीं है, बल्कि इससे जुड़े पाठ्यक्रम को भी सशक्त करना है. राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में जल्दी ही संताली, हो, कुरमाली, खोरठा और मुंडारी समेत अन्य भाषाओं के लिए 200 से अधिक पदों पर नियुक्ति की जायेगी.

कोल्हान विवि में 159 शिक्षकों के पद सृजन का प्रस्ताव :

कोल्हान विवि में क्षेत्रीय एवं जनजातीय भाषा के अंतर्गत संताली, हो, कुडुख, कुरमाली तथा मुंडारी भाषा में कुल 159 शिक्षकों के पद सृजन का प्रस्ताव है. इनमें सहायक अध्यापक के 147, सह प्राध्यापक के आठ और प्राध्यापक के चार पद शामिल हैं.

विवि के अंतर्गत आनेवाले 14 अंगीभूत महाविद्यालयों में कुल 135 शिक्षकों के पद सृजन का प्रस्ताव है. इसमें कुडुख भाषा में छह, संताली के 39, हो के 39, कुरमाली के 39 और मुंडारी भाषा में 12 शिक्षकों के पद शामिल हैं. वही, स्नातकोत्तर केंद्रों में संताली, हो, कुरमाली और मुंडारी भाषा के छह-छह पद समेत कुल 24 शिक्षकों के पद सृजित किये जाने हैं.

Posted By : Sameer Oraon

Exit mobile version