18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukri: झारखंड सचिवालय में स्टेनोग्राफर की नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे होगा चयन

झारखंड सचिवालय में स्टेनोग्राफर की नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गया. 27 जुलाई तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. परीक्षा दो चरणों में ली जाएगी.

Jharkhand Govt Jobs 2022 रांची: झारखंड सचिवालय स्टेनोग्राफर (आशुलिपिक) सेवा संवर्ग में खाली पड़े 452 पदों पर नियुक्ति के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन जमा किया जा रहा है. अभ्यर्थी 27 जुलाई की मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकेंगे. 30 जुलाई की मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा. फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर समर्पित अॉनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट लेने के लिए दो अगस्त तक लिंक उपलब्ध रहेगा.

ऑनलाइन आवेदन पत्र में नाम, जन्म तिथि, ई-मेल आइडी, मोबाइल नंबर को छोड़ कर किसी भी अशुद्ध प्रविष्टि को संशोधित करने के लिए तीन अगस्त से लेकर पांच अगस्त की मध्य रात्रि तक पुन: लिंक उपलब्ध कराया जायेगा. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के विज्ञापन के अनुसार अनारक्षित कोटि के 181 पद, एसटी के 118, एससी के 45, अत्यंत पिछड़ा वर्ग-एक के 36, पिछड़ा वर्ग-दो के 27, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 45 पदों पर नियुक्ति की जायेगी.

झारखंड से मैट्रिक व इंटर पास करनेवाले ही भर सकते हैं आवेदन :

विज्ञापन के अनुसार निर्धारित योग्यता के अतिरिक्त अभ्यर्थियों को झारखंड के मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से मैट्रिक व इंटर उत्तीर्ण होना अनिवार्य है तथा अभ्यर्थी को स्थानीय रीति-रिवाज, भाषा व परिवेश की जानकारी होना अनिवार्य होगा, लेकिन झारखंड राज्य के आरक्षण नीति से अच्छादित अभ्यर्थियों के मामले में झारखंड के मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से मैट्रिक व इंटर उत्तीर्ण होने संबंधी प्रावधान शिथिल रहेगा.

दो चरण में होगी परीक्षा

झारखंड सचिवालय आशुलिपिक सेवा संवर्ग में आशुलिपिक कोटि में नियुक्ति के लिए दो चरण में परीक्षा होगी. ओएमआर आधारित परीक्षा ली जायेगी. प्रथम चरण में कौशल जांच परीक्षा तथा दूसरे चरण में लिखित परीक्षा होगी. प्रथम चरण के कौशल जांच परीक्षा में दो पत्र होंगे. दोनों पत्रों की परीक्षा एक ही तिथि को आयोजित की जायेगी. प्रथम चरण की काैशल जांच परीक्षा में उत्तीर्णता प्राप्त करना अनिवार्य होगा. प्रथम चरण में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को ही दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल किया जायेगा. द्वितीय चरण की लिखित परीक्षा में दो पत्र होंगे.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें