झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को भेजी गयी 26001 शिक्षकों की नियुक्ति की अधियाचना, जानें किसके लिए कितने पद आरक्षित
सहायक आचार्य के 26001 पदों में से सीधी नियुक्ति (गैर पारा) के लिए 13132 पद हैं. इनमें से कक्षा एक से पांच के लिए 5531 व कक्षा छह से आठ के लिए 7601 पद हैं. वर्ष 2016 की झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा में कुल 52837 अभ्यर्थी सफल हुए थे
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में 26001 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अधियाचना भेज दी गयी है. इनमें से 12869 पद सहायक अध्यापक(पारा शिक्षक) संविदाधारी कर्मियों के लिए आरक्षित रखे गये हैं. इनमें कक्षा एक पांच के लिए 5469 पद, जबकि कक्षा छह से आठ के लिए 74000 पद आरक्षित हैं.
शिक्षक नियुक्ति में शामिल होनेवाले अभ्यर्थियों के लिए झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) में सफल होना अनिवार्य है. मौजूदा समय में झारखंड में लगभग 14042 पारा शिक्षक जेटेट सफल हैं. इनमें कक्षा एक से कक्षा पांच तक (प्राथमिक विद्यालय) के लिए 9739 पारा शिक्षक और कक्षा छह से कक्षा आठ (मध्य विद्यालय) के लिए 4303 पारा शिक्षक शामिल हैं. कक्षा छह से कक्षा आठ में जेटेट सफल सभी शिक्षकों की नियुक्ति होने पर भी 3097 पद रिक्त रह जायेंगे. जबकि, कक्षा एक से कक्षा पांच तक के लिए आरक्षित सभी पदों नियुक्ति होने की स्थिति में 4270 पारा शिक्षकों को अगली नियुक्ति होने तक इंतजार करना पड़ेगा.
गैर पारा शिक्षक 32 हजार अभ्यर्थियों के लिए 7601 सीट :
सहायक आचार्य के 26001 पदों में से सीधी नियुक्ति (गैर पारा) के लिए 13132 पद हैं. इनमें से कक्षा एक से पांच के लिए 5531 व कक्षा छह से आठ के लिए 7601 पद हैं. वर्ष 2016 की झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा में कुल 52837 अभ्यर्थी सफल हुए थे, इनमें से कक्षा एक से पांच के लिए 16530 और कक्षा छह से आठ के लिए 36307 अभ्यर्थी सफल हुए थे. ऐसे में गैर पारा कोटि में कक्षा छह से आठ में नियुक्ति के लिए 32004 अभ्यर्थी के लिए 7601 सीट है.
दूसरे चरण में 24 हजार शिक्षकों की नियुक्ति :
प्रथम चरण में 26 हजार नियुक्ति के बाद दूसरे चरण में 24 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. दूसरे चरण की नियुक्ति के पूर्व झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा ली जायेगी. इसके बाद नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जायेगी.