झारखंड के 230 प्लस टू स्कूलों में जल्द होगी लैब असिस्टेंट की नियुक्ति, कार्मिक विभाग को भेजा गया प्रस्ताव

झारखंड के 230 प्लस टू स्कूलों में प्रयोगशाला सहायक की नियुक्ति होगी, स्कूली शिक्षा ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है और नियुक्ति का प्रस्ताल कार्मिक विभाग को भेज दिया है. इसकी परीक्षा झारखंड कर्मचारी चयन आयोग लेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2022 10:08 AM

रांची: झारखंड के 230 प्लस टू स्कूलों में 690 प्रयोगशाला सहायक की नियुक्ति होगी. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इसे लेकर प्रक्रिया पूरी कर ली है. आरक्षण रोस्टर क्लियर कर लिया गया है. विभाग ने नियुक्ति का प्रस्ताव कार्मिक को भेज दिया है. नियुक्ति के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा लेगा.

Also Read: झारखंड के प्राथमिक और मध्य विद्यालय में सृजित होंगे एक और पद, 60 हजार सीट पर नियुक्त होंगे सहायक आचार्य

कार्मिक विभाग की ओर से नियुक्ति की अधियाचना आयोग को भेजी जायेगी. राज्य में वर्तमान में 635 प्लस टू स्कूल हैं. इनमें से 510 में पढ़ाई हो रही है. जबकि, 125 स्कूलों में इस वर्ष से नामांकन लिया जायेगा. 635 स्कूलों में से 230 में ही प्रयोगशाला सहायक के पद सृजित हैं.

इनमें 59 विद्यालय एकीकृत बिहार के समय के हैं, जबकि झारखंड गठन के बाद 171 हाइस्कूलों को प्लस टू में अपग्रेड किया गया है. 280 विद्यालयों में केवल शिक्षक का पद सृजित है, जबकि 125 स्कूलों में अब तक किसी प्रकार का पद सृजन नहीं हुआ है.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version