झारखंड : एक हाईस्कूल में अब शिक्षक के 8 पोस्ट, पहली बार कंप्यूटर साइंस भी शामिल

झारखंड में स्कूलों के अपग्रेड होने के सात साल बाद 189 हाई स्कूलों में शिक्षकों पद सृजित किया गया. स्कूलों में भाषा के तीन शिक्षक होंगे, वहीं हिंदी एवं अंग्रेजी का पद अनिवार्य होगा. राज्य के हाईस्कूल में पहली बार कंप्यूटर साइंस के शिक्षक का पद भी सृजित किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2023 6:10 AM

Jharkhand News: झारखंड के 189 अपग्रेड हाईस्कूल में पद सृजन किया गया है. विद्यालय में कुल 1890 पद सृजित किया गया है. इन विद्यालयों को वर्ष 2016-17 में मध्य से उच्च विद्यालय में अपग्रेड किया गया था. विद्यालयों को हाइस्कूल में अपग्रेड करने के सात साल बाद इनमें शिक्षकों का पद सृजित किया गया है. इस संबंध में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा संकल्प जारी कर दिया गया है. इन स्कूलों में प्रधानाध्यापक के अलावा शिक्षक के आठ पद सृजित किये गये है. राज्य के हाईस्कूल में पहली बार कंप्यूटर साइंस के शिक्षक का पद भी सृजित किया गया है.

कंप्यूटर साइंस के शिक्षकों का पद सृजित

विभाग द्वारा जारी संकल्प के अनुसार, अब भविष्य में खुलने वाले हाईस्कूल में भी इसी मानक के आधार पर शिक्षकों के पद सृजित किये जायेंगे. इसके अलावा राज्य गठन के बाद जिन मध्य विद्यालयों को हाईस्कूल में अपग्रेड किया गया है, उन स्कूलों में भी इसी मानक के आधार पर पदों का आकलन कर शिक्षकों की नियुक्ति/पदस्थापन की कार्रवाई की जा सकेगी. विद्यालयों में वर्तमान में सृजित पद के आधार पर आवश्यकता का आकलन कर पद प्रत्यर्पण कर कंप्यूटर साइंस के शिक्षकों का पद सृजित करने को कहा गया है. अपग्रेड हाईस्कूल में पूर्व में प्रधानाध्यापक, सहायक शिक्षक, लिपिक व आदेशपाल समेत 15 पद सृजित था. अब विद्यालय 11 पद होंगे. इसमें प्रधानध्यापक के एक, सहायक शिक्षक के आठ, लिपिक का एक पद है. जबकि आदेशपाल का भी एक पद है.

संस्कृत का पद सृजन अनिवार्य नहीं

राज्य गठन के बाद अपग्रेड हुए हाईस्कूल में शिक्षकों 11 पद सृजित किये गये थे. इन्हें अब आठ कर दिया गया है. भाषा में हिंदी व अंग्रेजी के पद सभी विद्यालय में सृजित होगा. इसके अलावा संस्कृत, उर्दू, फारसी, अरबी, क्षेत्रीय व जनजातीय भाषा में से किसी एक भाषा के शिक्षक का पद सृजत किया जायेगा. बता दें कि अब तक सभी उच्च विद्यालय में संस्कृत शिक्षक का पद सृजित किया जाता था.

Also Read: झारखंड : पूर्वी सिंहभूम के बरसोल का एक ऐसा टोला जहां आज भी बुनियादी सुविधाओं का है अभाव, जानें कारण

सामाजिक अध्ययन में चार विषय के दो शिक्षक

नये पद सृजन में सामाजिक अध्ययन विषय में भी पूर्व के पद सृजन के प्रस्ताव में बदलाव किया गया है. पूर्व में विद्यालयों में सामाजिक अध्ययन में भूगोल, अर्थशास्त्र के अलावा इतिहास/नागरिक शास्त्र विषय में शिक्षक पद सृजित था. अब इन चार विषय के लिए तीन के बदले दो शिक्षक का ही पद सृजित किया जायेगा. इसके अलावा अब खेल शिक्षक के पद भी नहीं है.

आदेशपाल की नियुक्ति बाह्य स्रोत से होगी

हाइस्कूल में आदेशपाल की स्थायी नियुक्ति नहीं होगी. आदेशपाल की नियुक्ति बाह्य स्रोत से की जायेगी. आदेशपाल को न्यूनतम मानदेय श्रम विभाग द्वारा तय दैनिक मजदूरी के आधार पर गणना कर दिया जायेगा. विभाग द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि आदेशपाल के पद को सृजित नहीं समझा जाये. इसे नियुक्ति के लिए अधिकतम पद बताया गया है.

विषय और पदों की संख्या

विषय : पद संख्या

हिंदी : 01

अंग्रेजी : 01

अन्य भाषा : 01

जीव विज्ञान/रसायन : 01

गणित/भौतिकी : 01

समाज अध्ययन : 02

कंप्यूटर सांइस : 01

विद्यालय में पदों की स्थिति

प्रधानध्यापक : 01

लिपिक : 01

आदेशपाल : 01

Also Read: झारखंड : सीसीएल ढोरी एरिया के 2 सहायक डिप्टी मैनेजर अब बनेंगे IFS अधिकारी, इनके बारे में जानें

Next Article

Exit mobile version